लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ़्तारी

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ़्तारी

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 आरोपी गिरफ़्तारी

विवरण – प्रार्थी दीनानाथ साय झूटे ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज की है कि वह ग्राम मधाईपुर थाना खरोरा रायपुर में रहता है और मठ का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 27.07.2023 को अपनी बहन एवं पिता के साथ पैदल मंदिर हसौद शॉक जा रहा था उसी समय एच.पी. पेट्रोल डिपो के सामने मोटर साइकल सर्किट सीजी/04/केजे/9733 में सवार तीन व्यक्ति प्रार्थी के पीछे से आए और उसके साथ अश्लीलता कर प्रार्थी के हाथ में फोन करके लूट कर बहला-फुसलाकर भाग गया। जिस पर अज्ञात ऐतिहासिक स्थल मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 392, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उसकी बहन और पिता सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात चार की पतासाजी शुरू की गई। टीम के सदस्यों द्वारा इवेंट स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ इवेंट को कैरी करने के लिए जिस डोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था, उसके संबंध में भी जानकारी एक साथ करते हुए प्रकरण में नामांकित अज्ञात को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्य को घटना में शामिल हुए तीन लोगों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिसमें टीम के सदस्य मंदिर हसौद निवासी रवि यादव की पतासाजी कर ली गई। सर्वेक्षक से पूछताछ करने पर धर्मेन्द्र नी लल्ला सिंट टंडन ने अपने अन्य साथी सौरभ कुमार सारथी एवं ग्रुप बैचलर के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को स्वीकार करना स्वीकार कर लिया। जिस टीम के सदस्य द्वारा घटना में शामिल समोअम समोअम सौरभ कुमार सारथी एवं समसामयिक समुच्चय की भी पतासाजी कर पकड़ी गई।

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लूट का मोबाइल फोन एवं घटना में संयुक्त डोपहिया वाहन पोर्टफोलियो सीजी/04/केजे/9733 जप्त* कर आरोप लगाया गया।

* नियुक्ति-*

*01. रवि यादव पिता खिलावन यादव उम्र 22 वर्ष निवासी डायरी थाना मंदिर हसौद रायपुर।*

*02. सौरभ कुमार सारथी पिता स्व. पुरूषोत्तम सारथी उम्र 18 वर्ष निवासी डायरी थाना मंदिर हसौद रायपुर।*

*03. साहूकार पिता सीजन साहूकार उम्र 18 वर्ष निवासी डायरी थाना मंदिर रायपुर।*

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read