बोलेगा बचपन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

बोलेगा बचपन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक – सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बोलेगा बचपन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

मैनपुर – जिला प्रशासन गरियाबंद के मार्गदर्शन में बोलेगा बचपन एवं शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम का शुभारंभ गरियाबंद के कलेक्टर महोदय आकाश छिकारा के द्वारा विद्यालयीन बच्चों में झिझक दूर करना एवं आत्मविश्वास को बढ़ाना इस उद्देश्य को लेकर पूरे गरियाबंद जिला में बोलेगा बचपन कार्यक्रम आयोजित की जा रही है इस संबंध में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल माध्यमिक शाला
देहारगुड़ा ने बताया कि बोलेगा बचपन कार्यक्रम अंतर्गत प्रतियोगिता चार स्तर पर आयोजित किया गया है प्रथम स्तर पर विद्यालय में, दूसरा स्तर पर संकुल में , तीसरा स्तर पर विकास खंड में एंव चौथे स्तर पर जिला में प्रतियोगिता होना है इसी तारतम्य में माध्यमिक शाला
देहारगुड़ा संकुल केंद्र गिरहोला विकासखंड मैनपुर में बोलेगा बचपन प्रतियोगिता इसमे निबंध लेखन ,श्रुति लेखन, एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान में चयन किया गया |
इस प्रतियोगिता से विद्यालय स्तर के बच्चों में विशेष प्रतिभा देखने को मिल रही है बच्चे बिना झिझक बिना डर के अपनी बातों को मंच पर रख रहे हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी डी एस चौहान, डीएमसी के एस नायक, ,नोडल अधिकारी श्याम चंद्राकर, बीईओ चंद्रशेखर मिश्रा,एबीईओ यशवंत बघेल एवं बीआरसी एस के नागे संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल और संकुल समन्वयक मुकेश ठाकुर का सराहनीय योगदान मिल रहा है |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read