धवलपुर क्षेत्र में बसे ग्राम चिन्दाभाठा में वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों के साथ किया गया ध्वजा रोहण

धवलपुर क्षेत्र में बसे ग्राम चिन्दाभाठा में वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों के साथ किया गया ध्वजा रोहण

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता- हेमलता नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

धवलपुर क्षेत्र में बसे ग्राम चिन्दाभाठा में वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों के साथ किया गया ध्वजा रोहण

ग्राम चिन्दाभाठा मे छात्र-छात्रओ एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकला गया।तत्पश्चात प्रा.शा.चिन्दाभाठा एवं आंगनवाड़ी केन्द्र मे ध्वजरोहन किया गया।प्रा.शा.मे मुख्य अतिथि श्री लेखनसिंह नेताम एवं आँगनवाड़ी मे गुमानसिंह मरकाम ने ध्वजरोहन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखनसिंह नेताम अध्यक्षता गुमानसिंह मरकाम शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच श्री केशवराम नेताम,जगतु राम नागेश,टीकमसिंह मरकाम,निरबोध नेताम,हेमसिंह नेताम थे।जिसमे ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुआ।छात्र-छात्रओ द्वारा गीत कविता प्रस्तुत किया गया।जिसमे श्री तेन सिंह नागेश घटौद निवासी जो वर्तमान मे रायपुर मे निवासरत है उसके द्वारा बालिकाओं को स्कूल ड्रेस इनाम प्राप्त हुआ।जिसे अतिथिओ द्वारा वितरित किया गया।तथा समिति द्वारा बच्चों को इनाम स्वरूप कापी पेन दिया गया।कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती बाई सोनवानी सहायिका देवकीबाई नेताम उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन श्री केशव सोनवानी ने किया तथा आभार व्यक्त श्री भूखन सिंह नेताम ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read