ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया देवभोग में

ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया देवभोग में

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया देवभोग में

इस पूरे छत्तीसगढ़ में खेलों का आयोजन किया जा रहा है।जो ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी को इस मंच प्रदान किया जा रहा है जिसमें देवभोग ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में 54पंचायत को मिला कर 8जोन बनाया गया और ब्लाॅक स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें 0-18,18-40,40से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ीयों ने भाग लिया जिसमें फुगड़ी, भंवरा, बिल्लस, रस्सी कूद खो-खो कबड्डी, बांटी, रस्साकशी गिल्ली-डंडा, लंगडी दौड़ लंबी कूद।और विभिन्न क्षेत्रीय खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी जोन से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 75%खेलों में खोकसरा जोन से विजयी रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा सिंघल अध्यक्ष जनपद पंचायत देवभोग विशिष्ट अतिथि असलम मेमन सभापति जनपद पंचायत देवभोग के उपस्थित में सभी विजेताओं उपविजेता को मेडल ट्रॉफी प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत देवभोग के द्वारा किया गया। आयोजन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग श्री प्रतिक प्रधान,वि.शि.अ.श्रीदेवनाथ बघेल,वि.खं.क्रिडा प्रभारी श्री दुर्गेश टाण्डिया, निर्णायक के रुप तेजराज ठाकुर मिलन सोनवानी,भूदेव वैष्णव,ॠतुनेताम, दिव्या सोनवानी,प्रितिबाला बघेल, एवं राजीव युवा मितान से बनाये गये जोन प्रभारी खोकसरा से युगेन्द्र सोनवानी,झाखरपारा से लोकेश डोंगरे, सिनापाली से चतुर्भुज सोना देवभोग 2से अखिलेश बघेल देवभोग1 से टीकम निषाद, चिचिया जोन से डारेन्द्र बघेल,धौराकोट से शंकर नागेश, एवं राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष चितरंजन मांझी, दुर्गेश प्रधान शमुधर मांझी, दुकेश यादव दीपक आडिल,प्रेम ठाकुर, प्रदीप यादव, प्रेम बघेल एवं समस्त राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read