शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दिलाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए आम आदमी तैयार जयलाल पाथर

शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार दिलाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने के लिए आम आदमी तैयार जयलाल पाथर

इन्हे भी जरूर देखे

 

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट

 

भष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ और शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य सहित किसानों के फसलों का सही दाम देने के लिए प्रदेश की करीब 3 करोड़ जनता केजरीवाल को समर्थन देगी क्योंकि भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर लोगों को लूटने का काम किया है इसलिए इस बार लोग बीजेपी कांग्रेस के झांसे में ना आकर केजरीवाल को मौका देने का मन बनाया है ताकि दिल्ली पंजाब की कर्ज पर छत्तीसगढ़ वासियों को भी मूल सुविधा मिले उक्त बातें आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रभारी जय लाल पाथर ने बदलाव यात्रा के दौरान कहां गौरतलप है कि जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज मिश्रा और ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र यादव के अगुवाई ए में करीब 200 गाड़ियों के साथ आज बदलाव यात्रा निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया यात्रा की शुरुआत कर्चिया के शहीद भोजराम टांडील के प्रतिमा पर पूजा चना करते हुए मुंगझर से झराबाहाल देवभोग कुमड़ई तक बाइक रैली निकल गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली सीएम केजरीवाल के दिए गारंटी का जमकर प्रचार प्रसार किया जिसमें प्रमुख रूप से बेरोजगारों को हर माह 3000 भत्ता सभी विभाग के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने हर बच्चे को क्वालिटी दर शिक्षा 300 यूनिट बिजली फ्री देने सहित अन्य गारंटी का शानदार तरीके से बखान किया गया इसके बाद वापस लौटकर स्थानीय विश्रामगृह पर कार्यकर्ता पदाधिकारी के अलावा पत्रकारों से प्रेस वार्तालाप प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह बीर ने नीति नीयत को स्पष्ट करते हुए कहा की आम आदमी की शुरुआत काफी अच्छे हो चुकी है जिस घर-घर लेकर जाना हर कार्यकर्ता पदाधिकारी की प्रमुख जिम्मेदारी है कब कहीं जाकर मजबूती के साथ इस विधानसभा पर अपनी जीत सुनिश्चित किया जाएगा किसान आदिवासियों के लिए 16 को खुलेंगे पेट आम आदमी पार्टी के गारंटी पत्र में अब तक किसान और आदिवासियों को है लेकिन आगामी 16 सितंबर को किसान और आदिवासियों के लिए बड़ी गारंटी देने की संभावना बनी है पदाधिकारी की माने तो 16 सितंबर को जगदलपुर के आमसभा में दिल्ली सीएम केजरीवाल शिरकत होकर किसान एवं आदिवासियों के लिए बड़ी घोषणा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read