छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की नीयत में खोट, यह आदेश सिर्फ दिखावा है ? आखिरकार भूपेश सरकार ने ठेंगा दिखाया ? मुरलीधर सिन्हा

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की नीयत में खोट, यह आदेश सिर्फ दिखावा है ? आखिरकार भूपेश सरकार ने ठेंगा दिखाया ? मुरलीधर सिन्हा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की नीयत में खोट, यह आदेश सिर्फ दिखावा है ?
आखिरकार भूपेश सरकार ने ठेंगा दिखाया ? मुरलीधर सिन्हा

गरियाबंद -:-भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामंत्री भाजपा जिला गरियाबंद के मुरलीधर सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सन 1994 अविभाजित मध्यप्रदेश से कार्यरत शिक्षा कर्मी 1, 2 एवं 3 के पद पर अनेकों पीड़ा का दंश झेलते आ रहे थे, मापदंड में खरे एवं पूरी योग्यता रखे शिक्षक उम्रदराज हो गए हैं । सरकार चाहे किसी दल की हो, शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं को सुनेगी करके बड़ा विश्वास होता है किन्तु 30 साल से सरकार झुनझुना ही दिखा रही है ? 8 साल की सेवा पूर्ण किये बिना संविलियन नहीं किया गया था तो अब प्रथम नियुक्ति 1998-99 को मानने को तैयार क्यों नहीं है ? आज अनेकों शिक्षक सेवानिवृत्त होने का समय हो गया और कुछ तो सेवानिवृत्त हो गये । एक पदोन्नति/क्रमोन्नति का लाभ नहीं हुआ है । पुराना पेंशन का लाभ देने की बजाय नवीन पेंशन योजना लागू कर दिए हैं । देश का भविष्य बनाने व सँवारने वाले शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों ? हालाँकि संगठन के दबाव में वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन का विकल्प दिए, किन्तु आगे क्या लाभ होगा यह भी संशय बना है ?
भाजपा नेता श्री सिन्हा बताया कि पिछले दो वर्ष पहले 16 सितम्बर 2021 को निकले आदेश सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति परीक्षण के नाम पर अंतर्विभागीय समिति बनी है वो 3 माह में रिपोर्ट देगी, यह आदेश में खोट और दिखावा मात्र था ? यदि निराकरण करने की नीयत सरकार की थी तो एक माह के अन्दर करके लाभ देनी चाहिये था, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ उक्त आदेश कचरे के डिब्बे में चला गया, अब तो फिरसे राज्य विधानसभा का चुनाव निकट आ गया, अब कुछ नहीं हो सकता ? अब फिरसे गंगाजल की जगह किसका कसम खाएंगे ? भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरकार छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार ने शिक्षकों को ठेंगा दिखा दिया ?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read