भरमार सागौन-साल के लकड़ी-तस्कर हुआ गिरफ्तार।

भरमार सागौन-साल के लकड़ी-तस्कर हुआ गिरफ्तार।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

भरमार सागौन-साल के लकड़ी-तस्कर हुआ गिरफ्तार।

आज दिनांक 28/09/2023 को माननीय उप निदेशक उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा बफर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी रायघर के संयुक्त जाँच दल गठित कर ग्राम डाराआमा (विनयपुर) के देवीसिंह/सुकाऊराम जाति गोंड उम्र 22 वर्ष के यहाँ छापामार कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान ग्राम इचरादी के समीप 09 नग साल के लट्ठे 3.248 घन मीटर वनोपज जप्त किया गया,वन परिक्षेत्र अधिकारी टायगर रिजर्व द्वारा आरोपी देवीसिंह को गिरफ़्तारी कर न्यायलीन कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही के दरमि्यान वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा (बफर) स॰ परिक्षेत्र अधिकारी ग़ाज़ीमुडा परिसर रक्षी ग़रीबा परिसर रक्षी बोईरगाव एव पेट्रोलिंग श्रमिक ओड़िसा प्रांत से वन परिक्षेत्र अधिकारी रायघर स॰परिक्षेत्र अधिकारी रायघर एवं 22 सदस्यों की टीम के उपस्थिति में कार्यवाही की गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read