एकल अभियान खेलेगा भारत, खिलेगा भारत ग्राम स्वराज मंच

एकल अभियान खेलेगा भारत, खिलेगा भारत ग्राम स्वराज मंच

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एकल अभियान खेलेगा भारत, खिलेगा भारत ग्राम स्वराज मंच

 

देवभोग – संच स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम समारोह संभाग छत्तीसगढ़ भाग मध्य छत्तीसगढ़ अंचल नवा पारा संच के तत्वाधान में देवभोग परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत झाखरपारा के हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय खेलकूद टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था , कार्यक्रम को शुभारंभ करने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में पूजा आराधना करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें 18 विद्यालय ग्राम पंचायतों से 150 बच्चों ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिए।इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पल बड़ रहे छोटे छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य,व संस्कार में जोड़ने वाली एक शिक्षा संस्थान है
इन शिक्षा संस्था के माध्यम से गांव में फैल रही कुरीतियां, बलात्कार, चोरी डकैती लुटमार इन तमाम दुष्कर्म से बच्चों को बचाई जा सकती है। आज कल देश और दुनिया में खलबली मची हुई है, कोई भी किसी को पहचानने में आंखों में पट्टी बांध दिया करते हैं। इसी लिए दुनिया में हर जगह चाहे शहरों में हो या ग्रामीण अंचलों में खतरा ही खतरा दिखाई दे रहा है।इसे बच्चे कही शिकार न हो इस उद्देश्य से भारत में एकल अभियान चलाया जा रहा है। बच्चा तो स्कूल पढ़ने जा रहा है, लेकिन संस्कार, सभ्यता, आचार व्यवहार में काफी अलग लोगों से बर्ताव किया करते हैं।इस शिक्षा के माध्यम से हम बच्चों को स्वास्थ्य, आचार व्यवहार, संस्कार सभ्यता आदि आचरणों को बच्चों के ऊपर अनुकरण किया जाता है।
बच्चे पढ़ लिख तो लेते है परन्तु अपने आत्मिक ज्ञान को संज्ञान में नहीं लें कर सीधे कुरीतियां में प्रवेश कर अपने विवेक को खो देते है। जैसे भ्रष्टाचार , बलात्कार तथा अनर्गल बातों को ध्यान में केन्द्रित किये जाते है। एकल अभियान में बच्चों का भविष्य एक अच्छी समाज की ओर अग्रसर करने वाली एक संस्था है। इसी संस्था के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा, शारीरिक शिक्षा तथा चरितार्थ में सुधार , जीवन में किस तरह जिंदगी व्यतीत करते हैं,ये सब शिक्षा सिखाया जाता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संच समिति के उपाध्यक्ष भगवानों बेहरा, अंचल अभियान प्रमुख सुरेन्द्र कुमार ध्रुव, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख केशव कश्यप,संच प्रमुख गुप्तेश्वर यादव,व अन्य सभी संस्था के आचार्य व शिष्यों सहित मौजूद रहे। तथा इस कार्यक्रम में विजेताएं शिष्यों को पुरस्कार वितरण करने के पश्चात कार्यक्रम को समापन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना मंत्र पाठन के साथ समापन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read