राजीव युवा मितान क्लब सेन्दमुड़ा में हितग्राही सभा आयोजन किया गया।

राजीव युवा मितान क्लब सेन्दमुड़ा में हितग्राही सभा आयोजन किया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राजीव युवा मितान क्लब सेन्दमुड़ा में हितग्राही सभा आयोजन किया गया।

देवभोग-: राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत सेन्दमुड़ा के तत्वावधान में हितग्राही सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार ने हर वर्ग के लिए अनेक जनहितैषी योजनाओं लागू की है। जिसमें हितग्राही को किन किन योजना का लाभ मिला उनसे वार्तालाप कर हितग्राही पंजीकरण फार्म भरकर हितग्राही कार्ड वितरण किया गया। जिसमें लोग भारी उत्साहित हुए। बैठक में प्रमुख रुप से युगेन्द्र सोनवानी अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब सेन्दमुड़ा, गिरिधारी मरकाम उप सरपंच, खगेंद्र यादव कोषाध्यक्ष, नरोत्तम नायक उपाध्यक्ष, प्रमोद नायक, कमलाकांत नायक, विभीषण सोनवानी भरत मरकाम, मोहन प्रधान, आत्माराम सोरी अकबरी बाई निलेबाई एवं समस्त युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read