9 रैपर एक साथ मिलकर गाया रैप गाना, गाने का नाम है स्ट्रीट गैंग साइफर।

9 रैपर एक साथ मिलकर गाया रैप गाना, गाने का नाम है स्ट्रीट गैंग साइफर।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

9 रैपर एक साथ मिलकर गाया रैप गाना, गाने का नाम है स्ट्रीट गैंग साइफर।

छत्तिसगढ़:– आज कल के युवाओं द्वारा गानों में अधिक सुना जाने वाला रैप संगीत है।
जैसे ही दिल्ली मुंबई से हिप हॉप ग्रो किया उसके बाद अनेक राज्यों में हिप हॉप ग्रो करना शुरू हुआ और इस रैप संगीत से बहुत सारे युवा प्रभावित होकर अपना कैरियर बना रहे हैं।
हाल ही में गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध रैपर सिंगर आकाश प्रधान के साथ ओड़िशा के आठ रैपर एम. डी महादेवन, वी. डी.जे सत्य राज़, रैप वेनम, जे.डी काका, रैपरशीद, रुद्राक्ष, राकेश, और एन.आर मलिक के द्वारा मिलकर एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया जिसका नाम स्ट्रीट गैंग साइफर है, जिसे युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है ।
गाने की रिकॉर्डिंग ओड़िशा के जूनागढ़ में की गई है, जूनागढ़ के निवासी वी.डी.जे सत्य राज़ ने अहम भूमिका निभाई।
लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव के खास चर्चा में एम डी महादेवन ने बताया कि यह उनका दो साल पुराना प्रोजेक्ट था, उन्होंने दो साल पहले ही एक ख्वाब सजाया था, अपने आस पास के सभी रैपर आर्टिस्ट को लेकर एक साइफर तैयार करेगें और हाल ही में उनका ख्वाब साकार हुआ।
इस विडियो की शूटिंग और एडिटिंग संजीत मिश्रा ने की है और गाने की हुक लाइन एन. आर मलिक के द्वारा लिखा गया है ।
गाने में 9 रैपर अपनी पुरजोर ऊर्जा के साथ अपनी प्रस्तुति दी है यह संबलपुरी रैप इंडस्ट्री के लिए एक इतिहास है।
आप 9 रैपर को नवरत्न भी कह सकते हैं
इस गाने को एम. डी महादेवन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read