ऐसी क्या वजह है जिसके कारण सेंदमुड़ा तेल नदी पुलिया की कार्य अभी भी रुकी हुई है ?

ऐसी क्या वजह है जिसके कारण सेंदमुड़ा तेल नदी पुलिया की कार्य अभी भी रुकी हुई है ?

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ऐसी क्या वजह है जिसके कारण सेंदमुड़ा तेल नदी पुलिया की कार्य अभी भी रुकी हुई है ?

पिछले चुनाव में पुल नही तो, पोलिंग नहीं नारे के साथ जनता अपनी मांग रखी थी, तभी
प्रशासन होश में आकर
अपनी तत्परता दिखाते हुए तेल नदी की पुलिया के कार्य को शुरू किया था जोकि हाल ही में बंद पड़ा हुआ है, और कब तक झेलते रहेंगे परेशानिया हम पूरे क्षेत्रवासी ,
जबकि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक टिकी हुई है इसी पुलिया की वजह से,
लगातार क्षेत्रवासियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
(बारिश का महीना आ गया, नदी में पानी आ गई है ) कह कर काम बंद किया गया था।
जबकि अब सर्दी का मौसम आ चूका है और नदी में पानी भी कम हो चूका है,
ऐसी कौन सी कारण है जिससे यह तेल नदी की पुलिया बनने में इतनी सालो साल लग रही है,
जबकि पड़ोसी राज्य ओडिशा में भरी बारिश के महिने में भी मोटरा नदी में पुलिया बनाया गया है और जिसे हम देख रहे हैं और सफ़लता पूर्वक तयार हो रहा है
लेकिन अपने क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र समझ कर कभी बिल पास न होने की बहाना, कभी बारिश की बहाना करते हुए दिन ब दिन तेल नदी पुलिया की कार्य को टाला जा रहा है।
जिससे क्षेत्रवासियो को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसे अनेक व्यवस्थाओं से बाधित होना पड़ रहा है
लगता हैं, पुनः वोट बहिष्कार करने की चेतावनी देनी होगी या हमे सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करना होगा ।
आकाश प्रधान

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read