पंडवानी में सराबोर हुए टेंगनाबाशा

पंडवानी में सराबोर हुए टेंगनाबाशा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पंडवानी में सराबोर हुए टेंगनाबाशा

छुरा–:– भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय महाविद्यालय छुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम टेंगनाबासा में आयोजित हो रहा है। जिसके पांचवा दिन बौद्धिक सत्र में अतिथि के रुप में श्री एस के वर्मा, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलवारा ने व्यक्तिव विकास पर व्याखान दिया। तत्पश्चात् श्री डी आर साहू, व्याख्याता और राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलवारा, ने विजन 2047 विषय पर विस्तार में जानकारी दी। इसी कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा संकुल समन्वयक, सरपंच श्रीमती राजकुमारी ध्रुव, श्री भगवन सिंह ध्रुव, प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला टेंगनाबासा, श्रीमति इंदुमती राजपूत, प्रधानपाठिका प्राथमिक शाला टेंगनाबासा मौजूद रहे संध्याकालीन कार्यक्रम स्वयंसेवको में से कु. पूर्णिमा सिन्हा द्वारा अपने टीम सुर सुरभि ग्राम मड़ेली के साथ पंडवानी का मंचन किया गया जिसमे गायिका कु. पूर्णिमा सिन्हा, राजी श्रीमती समुदा सिन्हा, तबला वादक यश कुमार साहू, हारमोनियम वादक गौकरण मानिकपुरी, ढोलक वादक मन्नालाल ध्रुव, बेंजो वादक विजय पटेल, झुमका वादक दसरथ तारक तथा ईश्वर तारक ने प्रस्तुति दी। उक्त कार्यक्रम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनित कुमार साहू के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें सुश्री रागनी ठाकुर, सुश्री ज्योति साहू, और गांव नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read