बृजमोहन चौथी बार बने कैबिनेट मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने मुलाकात कर दी बधाई

बृजमोहन चौथी बार बने कैबिनेट मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने मुलाकात कर दी बधाई

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बृजमोहन चौथी बार बने कैबिनेट मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने मुलाकात कर दी बधाई

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के कद्दावर एवम वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को लगातार चौथी बार कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है। शुक्रवार को बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद की शपथ ही उनके निवास में बधाई देने वाले उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया। दिनभर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके खास समर्थक गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने भी उन्हें को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर सौजन्य मुलाकात कर बधाई और शुभकामना दी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने से उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और कुशल नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। अविभाजित मध्य प्रदेश और फिर छतीसगढ़ में लगातार तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे श्री अग्रवाल का छत्तीसगढ़ की जनता से गहरा और आत्मीय संबंध है। वे प्रदेश की जनता के दुख दर्द और समस्याओं को भली-भांति जानते और समझते हैं। 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं। अब तक उन्हें जितनी भी जिम्मेदारी दी गई उनका उन्होंने कुशलता से निर्वहन किया। जिस भी विभाग की जिम्मेदारी संभाली उनमें विकास के नए आयाम स्थापित किए। साथ ही जिम्मेदारी के साथ जनता के समस्याओं को दूर किया उन्हें विकास से जोड़ने का प्रयास किया। मेमन ने विश्वास है जताया की इस बार भी बृजमोहन अग्रवाल के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा और जनता के हित में पूरी निष्ठा व सेवा भाव से उल्लेखनीय काम करेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read