अवैध धान परिवहन करते 90 कट्टा धान पर हुई कार्यवाही

अवैध धान परिवहन करते 90 कट्टा धान पर हुई कार्यवाही

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अवैध धान परिवहन करते 90 कट्टा धान पर हुई कार्यवाही

 

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश के बाद लगातार हो रही अवैध धान तस्करों पर कार्यवाही
02/01/2024 को गरियाबंद जिला के अंतर्गत विकासखंड मैनपुर के उरमाल से 1 की मी दूरी ग्राम चनाभाटा में पकड़ाया 90 कट्टा धान। 407 ट्रक में अवैध धान की तस्करी हो रही थी जिसे अमलीपदर तहसील के राजस्व विभाग द्वारा धान से भरे गाड़ी क्रमांक सीजी 05 D 0994 को चनाभाटा गांव में राजस्व विभाग द्वारा रोककर पुछताज किया गया पुछताज करने पर उरमाल के राजू अग्रवाल का गाड़ी बताया गया गाड़ी मालिक व वाहन चालक राजू अग्रवाल के द्वारा वाहन में 90 कट्टा धान लिया जा रहा था l जिसे राजस्व विभाग के टीम द्वारा ग्राम कोटवार के समक्ष पंचनामा तैयार कर निगरानी रखी गई थी सूचना देवभोग थाना को देकर राजस्व विभाग द्वारा थाना को वाहन के साथ 90 कट्टा को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read