संजय खूंटे लेकर आ रहे धमाकेदार म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” 15 जनवरी को होगी रिलीज़ –

संजय खूंटे लेकर आ रहे धमाकेदार म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” 15 जनवरी को होगी रिलीज़ –

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संजय खूंटे लेकर आ रहे धमाकेदार म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” 15 जनवरी को होगी रिलीज़ –

म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” मे आपको एक बहुत ही इमोशनल स्कूल लवस्टोरी देखने को मिलेगी

 

रायपुर- छत्तीसगढ़ के नए उभरते कलाकार संजय खूंटे लगातार एक से बढ़कर एक म्यूज़िक एलबम लेकर आ रहे हैं अभी हाल ही में उन्होंने अपने आने वाले छत्तीसगढ़ी म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” का टीज़र व पोस्टर लॉन्च किया है छत्तीसगढ़ी म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” के वीडियो डायरेक्टर पुष्कर साहू हैं जिन्होंने इससे पहले छत्तीसगढ़ के कई सुपर डुपर हिट गाने को वीडियो डारेक्ट किए हैं और इस म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” के सिंगर ओमेश प्रोजेक्ट और सृष्टि गोस्वामी है गाने में छत्तीसगढ़ के उभरते नए कलाकार संजय खूंटे मुख्य भूमिका में अभिनेता के किरदार में और साथ मे अभिनेत्री के किरदार में महिमा देवांगन नज़र आएंगे यह म्यूज़िक एल्बम संजय खूंटे के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल Sanjay khunte पर रिलीज़ किया जाएगा।

म्यूज़िक एल्बम- “रुत आथे रुत जाथे”

छत्तीसगढ़ी म्यूज़िक एल्बम “रुत आथे रुत जाथे” आपको स्कूल की इमोशनल लवस्टोरी देखने को मिलेगी गाना बनकर दर्शकों के बीच आने को तैयार है इसका पोस्टर व टीज़र लॉन्च कर दिया गया है यह गाना 15 जनवरी आप सभी के बीच रिलीज़ किया जाएगा यह गाना संजय खूंटे के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Sanjay khunte पर जाकर सुन पाएंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read