ग्राम तेतलखुटी में महासमुंद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू के द्वारा साहू समाज भवन का किया गया भूमिपूजन

ग्राम तेतलखुटी में महासमुंद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू के द्वारा साहू समाज भवन का किया गया भूमिपूजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्राम तेतलखुटी में महासमुंद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू के द्वारा साहू समाज भवन का किया गया भूमिपूजन

गरियाबंद जिला के अंतर्गत ,अमलीपदर तहसील के ग्राम तेतलखुटी में चुन्नीलाल साहू जी सांसद महासमुंद लोकसभा के द्वारा झरिया साहू (तेली)समाज भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान चुन्नीलाल साहू जी महासमुंद लोकसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि श्रीमान गोवर्धन सिंह मांझी पूर्व संसदीय सचिव अध्यक्षता श्रीमान केशो राम सोरी जी सरपंच तेतलखुटी, विशिष्ट तिथि के रूप में श्रीमती नूरमती मांझी जी अध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर ,श्रीमती नंद कुमारी राजपूत जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर, श्रीमान तपेश्वर राजपूत जी प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ कांग्रेस, श्रीमान कीर्तन राम साहू जी केंद्रीय अध्यक्ष झरिया साहू समाज चारगढ़, श्रीमान देवशरण साहू जी सभापति कांदाडोंगर परिक्षेत्र,श्रीमान कुंजबिहारी बेहेरा जी,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्रीमान देशबंधु नायक जी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम माटी देवता और आराध्य देवी कर्मा माता का पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। पश्चात अतिथियों का स्वागत फूल चावल का टीका लगाकर,फूलमाला पहनाकर, बेच लगाकर तथा आतिशबाजी कर किया गया, तत्पश्चात मंचासीन समस्त अतिथियों के द्वारा संबोधन किया गया ।मुख्य अतिथि श्री चुन्नीलाल साहू जी के द्वारा साहू समाज के एकता एवं अखंडता पर बल देते हुए भाईचारा और समर सत्ता के भाव से समाज को आगे ले जाने तथा शिक्षा पर जोर देते हुए आने वाली पीढ़ी को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया गया और समाज के गौरवशाली इतिहास पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए सभा को संबोधित किया। साथ ही स्वागत भाषण आंचलिक सभापति श्री देव शरण साहू जी के द्वारा दिया गया।श्री कीर्तन राम साहू जी के द्वारा साहू समाज भवन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रगट किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज प्रमुख श्री नीलाधर साहू ,श्री लंबोदर साहू , टेकराम साहू, भूतेश्वर साहू, शशिधर साहू,शेखर चंद साहू उपसभापति, उपेन्द्र साहू सहसंपादक, चुल्लु राम साहू,उग्रेसन साहू, गोपाल साहू,ग्राम पुजारी श्री दुर्जन सोरी,भिखारी मांझी, श्री जयसिंह ठाकुर जी, कोटवार श्री करमचन्द बघेल,श्री युधिष्ठिर साहू, ओंकार साहू,देवनाथ साहू,रघुनाथ साहू,पारेश्वर साहू,अरविंद साहू,सोहन साहू,विघ्नेश्वर साहू, खिलेश्वर साहू,संतोष साहू, श्रीमती हेम बाई साहू,श्रीमती गुणेशरी साहू, श्रीमती कविता साहू,श्रीमती रजनी साहू आदि बहु संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक एवं संपादक साहू समाज श्री टेकराम साहू के द्वारा किया गया।
इस तरह कार्यक्रम का सुभारम्भ एवं समापन बहुत ही भव्य रूप से हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read