छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल की कटाई के विरोध में ज्ञापन।

छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल की कटाई के विरोध में ज्ञापन।

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल की कटाई के विरोध में ज्ञापन।

अमलीपदर/गरियाबंद –: –छत्तीसगढ़ में हसदेव जंगल का मामला गरमाने लगा है यहां कोयला खदान के लिए पेड़ों की कटाई जारी है हसदेव क्षेत्र में पेड़ की कटाई मामले को लेकर गरियाबंद जिले के मैनपुर विकास खण्ड नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमलीपदर यशवंत मरकाम ने ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार नई दिल्ली एवं महामहिम राज्यपाल महोदय छ.ग. शासन रायपुर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/तहसीलदार अमलीपदर जिला गरियाबंद छ.ग. को छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य वन की कटाई के विरोध में तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य मैं कोयला खनन के लिए हजारों एकड़ भूमि में जंगलों की कटाई और आदिवासियों के अधिकारों के हनन के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवा जी राव मोंघें के आव्हान पर आज दिनांक 16/01/2024 को राज्य स्तर जिला स्तर ब्लॉक स्तर पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हसदेव अरण्य क्षेत्र प्राकृतिक रूप से सघन्न वनों आच्छादित एवं जैवविविधता से समृद्ध क्षेत्र है।जो कि सदियों से आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते आ रहे है साथ ही अन्य समुदाय के लोग निवास करते आ रहे हैं छत्तीसगढ़ का फेफड़ा कहे जाने वाले हसदेव क्षेत्र वनों की कटाई होने से वन्य जीवों रहवास जंगल का अस्तित्व समाप्त हो रहा है साथ ही आदिवासी समुदाय एवं अन्य समुदाय को विस्थापन जैसा विषण समस्या आने से उनकी सांस्कृतिक स्थल धरोहर भी नष्ट हो जायेंगे। आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अमलीपदर ~यशवंत मरकाम ,खोखमा पंचायत सरपंच ~ रामप्रसाद नेताम ,अमलीपदर सरपंच ~ सेवन पुजारी,पंकज मांझी भुजबल,चैतन,बैलाल ,नरेंद्र कुमार ताम्रकार,गोरेलाल,सुदर्शन आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read