Home Blog Page 2

इमार्निंग टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

इमार्निंग टेक्नोलॉजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

आधुनिक टेक्नालॉजी से जुड़ रहा है छत्तीसगढ़: प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक

रायपुर–:– 25 नवंबर 2024/ राजधानी के निजी होटल में इमर्जिंग टेक्नालाजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। भारत सरकार की संस्था सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (सी-डेक) द्वारा आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती निहारिका बारिक, प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आई.टी. विभाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से आधुनिक टेक्नालॉजी से जुड़ रहा है। इस मौके पर उन्होंने राज्य में आई.टी. क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्रीमती निहारिका बारिक ने कहा कि तकनीक हर पल बदल रही है। ऐसे में शासन के समक्ष इन उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ कदम मिलाकर चलना एक चुनौती है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने इन चुनौतियों से पार पाने और उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ समन्वय करने के लिए राज्य में डिजिटल अधोसंरचना विकास, ई-सुशासन, साइबर सुरक्ष, डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास और आईटी उद्योगों को प्रोत्साहन आदि अनेक प्रमुख क्षेत्रों को चिन्हित कर प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने चिप्स की स्थापना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि राज्य में आई.टी. अधोसंरचना का विकास करना चिप्स का प्रमुख लक्ष्य है। चिप्स द्वारा इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्टेट डाटा सेंटर विकसित किया गया है। शासकीय संस्थाओं को आपस में सुरक्षित रूप से जोड़ने के लिए सी.जी.स्वान परियोजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य के विभागों को उनकी आवश्यकता के अनुसार तकनीकी सहयोग भी चिप्स द्वारा प्रदान किया जाता है। साथ ही आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए निकट भविष्य में चिप्स द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा, ताकि उच्च स्तर पर निर्णयकर्ताओं के साथ-साथ राज्य के अधिकारयों और कर्मचारियों की क्षमता विकास किया जा सके।
सी-डेक की वरिष्ठ निदेशक डॉ. पद्मा जोशी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार सी-डेक द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इमर्जिंग टेक्नालाजी, ब्लॉकचेन, आधार प्रमाणीकरण जैसी आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉ. पद्मा जोशी ने कहा कि ऐसे कार्यशालाओं के आयोजन से आई. टी. क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।
कार्यक्रम में आई.एस.बी.एम. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आनंद मलावार, सी-डेक मुंबई से सुश्री वीणा त्यागी, श्री राजीव श्रीवास्तव, सुश्री निर्मला सलाम और चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कुमार बिश्व रंजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित है

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित है

रायपुर –:–मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित है

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एवं यूपी उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत कांग्रेस मुक्त भारत के ओर बढ़ता कदम है–राजेंद्र राजपूत

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एवं यूपी उपचुनाव की ऐतिहासिक जीत कांग्रेस मुक्त भारत के ओर बढ़ता कदम है–राजेंद्र राजपूत

गरियाबंद–:–गरियाबंद जिला के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं सहयोगी का ऐतिहासिक जीत एवं उत्तर प्रदेश की उपचुनाव में मिली सफलता वहां की जनता की जीत है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की ओर बढ़ता कदम है इस विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र की जनता ने सबके साथ, सब का विकास, सब का विश्वास, सब का प्रयास, के मूल मंत्र को आधार मानकर भाजपा के विकास कार्यों के ऊपर विश्वास जताते हुए ऐतिहासिक जीत भाजपा एवं सहयोगी दलों को मिला है यह सिलसिला आने वाला सभी राज्यों के चुनाव में देखने को मिलेगा

वक्ता मंच ने नि:शुल्क कंबल का वितरण किया

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

वक्ता मंच ने नि:शुल्क कंबल का वितरण किया

रायपुर –:–अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था ‘ वक्ता मंच’ द्वारा बढती ठंड के दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों को नि: शुल्क कंबल, स्वेटर, चादर, शाल, मफलर व अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि ठंड के मौसम में प्रतिवर्ष वक्ता मंच द्वारा यह कार्य किया जाता है l आज संध्या 6 बजे आकाशवाणी चौक रायपुर से गर्म वस्त्रों के वितरण का अभियान आरंभ किया गया l आगामी दिनों शहर के प्रमुख चौक – चौराहों पर यह कार्यक्रम चलाया जायेगा l कंबल वितरण का आरंभ करते हुए युवा संस्था के अध्यक्ष एम राजीव ने कहा कि वक्ता मंच जरूरतमंद लोगों की मदद कर सेवा की मिसाल कायम कर रहा है l यातायात प्रशिक्षक टी के भोई ने कहा कि यह पुनीत कार्य एक सामाजिक आंदोलन है और इस मुहिम से जुड़कर वे गर्व का अनुभव कर रहे है l वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर सोनपिपरे ने कहा कि ठंड की रातें गरीबों के लिये बहुत भारी होती है l शहर में ऐसे बहुत से लोग है जिन्हें ठंड से बचने गर्म कपड़ों की जरूरत है l एम्स की चिकित्सक डॉ आकांक्षा साहू ने कहा कि ऐसे बहुत से परिवार है जो आर्थिक अभाव के कारण गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते है, इस अभियान से उनकी मदद की जा रही है l आज के इस कार्यक्रम का सफल संयोजन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया l ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके बारे में कोई नहीं सोचता उनके लिए जारी गर्म वस्त्र वितरण की इस मुहिम में आज राजेश पराते, शुभम साहू, एम राजीव, टी के भोई, डॉ गोपा शर्मा, डॉ भारती अग्रवाल, उर्मिला देवी, उमा स्वामी, विजया श्री स्वामी, पूर्नेश डडसेना,ज्योति शुक्ला, रवि कुमार,नीतू अग्रवाल, शिवशंकर सोनपिपरे, डॉ आकांक्षा साहू, भेष कुमार, ऐश्वर्या सिन्हा, दुष्यंत साहू, राहुल साहू, परम कुमार, चंद्रशेखर साहू, सी एल दुबे, मो हुसैन, यशवंत यदु ‘यश’, दुर्गेश साहू, रुद्र सेन सहित अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए l

खास होगा गरियाबंद में भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव:6 दिसंबर को श्री राम जानकी मंदिर से धूमधाम से निकलेगी बारात; हजारो भक्त शामिल होंगे

 

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

खास होगा गरियाबंद में भगवान श्रीराम का विवाह उत्सव:6 दिसंबर को श्री राम जानकी मंदिर से धूमधाम से निकलेगी बारात; हजारो भक्त शामिल होंगे

गरियाबंद–:–श्रीराम की बरात को लेकर तैयारी तेज है। शहर में जगह जगह भगवाध्वज लगाया जा रहा है कार्यक्रम को लेकर रामभक्त बेहद उत्साहित नज़र आ रहे है , भगवान श्री राम चंद्र जी की विवाह उत्सव मनाने नगर की मिथिला पूरी वार्ड क्रमांक 11में प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर वार्ड के राम भक्तों द्वारा राम जी की पूजा अर्चन कर जनक पुर कुम्हार पारा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में वरिष्ठ जानो के बीच पान सुपाड़ी नारियल मिठाई लेकर नारियल का आदान प्रदान व भेंट लगाकर मुंह मीठा का कार्यक्रम किया गया

वही इस वर्ष जानकी विवाह 06दिसंबर 2024 की यह तिथि आने वाली है भगवान राम जी विवाह उत्सव पर्व पर भव्य भारत शोभा यात्रा के रूप में राम मंदिर सिविल लाईन से श्री राधा कृष्ण मंदिर कुम्हार पारा के लिए जीवंत झांकी के साथ निकली जाएगी जहां मां जानकी के साथ स्वयंवर कर पुनः नगर के राम मंदिर में बारात वापस आएगी साथ ही सनातनी परंपरा के अनुसार चौथिया पैर धुलाई टिका वन कार्यक्रम के पश्चात आए हुवे सभी बारातियो के लिए भोजन प्रसादी के साथ बिदाई का कार्यक्रम भी होगा, आज भी वर्षों से अयोध्या धाम से विश्वहिंदू परिषद जनक पुर नेपाल के लिए 18दिवस तक का यह कार्यक्रम लगातार बारात उत्सव के रूप में मनाते आ रहे हैं उसी परंपरा का निर्वहन करते नगर के सभी राम भक्तों व हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा यह उत्सव मनाते आ रहे हैं जिसमें नगर के विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती हे नगर अभी से तोरण पताकाओं से भगवा मय होता हुआ दिख रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने दोनों पक्षों के कार्यकर्ता लगे हुवे हैं,

जनक पुर वासियों की ओर से खोवा सिन्हा ,रमेश चक्रधारी ,छोटेलाल सिन्हा , गैंद लाल सिन्हा, गोपाल सिन्हा ,मुरली सिन्हा ,मनोज चक्रधारी ,चेतन चक्रधारी ,हितेंद्र कुमार सिन्हा, हेमंत चक्रधारी ,ओंकार चक्रधारी ,गोपाल चक्रधारी ,नवीन सिन्हा ,रोमी सिन्हा ,उत्तम सोनी ,कमलेश चक्रधारी ,अनिल चक्रधारी ,ओमप्रकाश चक्रधारी ,के साथ साथ पूरे जनक पुर वासी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुवे है वहीं श्री राम मंदिर वार्ड अयोध्या धाम वासी परस देवांगन ,प्रकाश निर्मलकर जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ,मनोज खरे , भानु प्रकाश राजपूत , योगेश्वर निषाद ,राजीव रंजन साकरे, संदीप सरकार , दिलीप यादव ,बालचंद साहू ,होरी यादव , ऐश्वर्य यदु , मोहित राम ठाकुर , त्रिलोक देवांगन , पुष्पक देवांगन ,ऋतिक सिन्हा , पंडित दीनू प्रसाद दुबे ,टिकेश्वर यादव , परमानंद नेताम ,प्रह्लाद सिंह ठाकुर उत्पल यादव ,दीपक देवांगन ,रितेश तांडी धीरेन्द्र तिवारी सहित श्री राम जानकी महिला मंडल , सत्संग मानस परिवार के साथ साथ पूरे सिविल लाईन वासी व श्री राम जानकी मंदिर वार्ड के सभी रहवासी भव्य भारत शोभा यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं , साथ ही नगर वासियों से अपील की जा रही हैं राम भक्तगण बारात में सम्मिलित होकर अपनी पुण्य सहभागिता प्रदान करे , बारात 06दिसंबर दिन शुक्रवार को शाम 04 बजे सिविल लाईन स्थित श्री राम मंदिर से श्री राधा कृष्ण मंदिर के लिए निकाली जावेगी

महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन की प्रचंड बहुमत ने हिंदूराष्ट्र की परिकल्पना पर लगाया मोहर– देवेंद्र ठाकुर

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

महाराष्ट्र में महायुती गठबंधन की प्रचंड बहुमत ने हिंदूराष्ट्र की परिकल्पना पर लगाया मोहर,,,, देवेंद्र ठाकुर

गरियाबंद–:–भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की वर्तमान में हुए महाराष्ट्र चुनाव में महायुती गठबंधन को जनता द्वारा प्रचंड बहुमत देना हिंदूराष्ट्र की परिकल्पना को मोहर लगाने के समान है l
जिस तरह से महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे राजनीतिक पार्टियों ने तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए सत्ता पाने के लिए सनातन के विरोध में प्रचार किया था l

उसका नकारते हुए जनता ने मोदी भाजपा को प्रचंड बहुमत दे कर सनातन विरोधी को करारा जवाब दिया है l

महाराष्ट्र की जनता को शत-शत नमन करते हुए भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिंदूराष्ट्र की कल्पना राम राज्य की तरह है और राम राज्य में सभी जनता खुशहाल रहते हैं इस बात पर अल्पसंख्यक भाइयों ने भी मोहर लगाया है l

मैं अल्पसंख्यक भाइयों का भी धन्यवाद करना चाहता हूं क्यो वे कट्टरपंथियों के बहकावे में ना आकर सुशासन वाली सरकार को चूना है महाराष्ट्र देश की आर्थिक राजधानी है और महाराष्ट्र का विकास सबसे देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है l

जिस तरह एकनाथ शिंदे , देवेंद्र फडणवीस , अजीत पवार के नेतृत्व में मोदी सरकार के मार्गदर्शन पर महाराष्ट्र को विकास के पथ पर आगे लेकर गए l
ठीक उसी तरह इस बार भी मोदी सरकार बीजेपी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र का चौमुखी विकास होगा l

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ एवं सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में मितानिन बहनों का महत्वपूर्ण योगदान- श्रीमती नंदनी नेताम

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ एवं सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में मितानिन बहनों का महत्वपूर्ण योगदान- श्रीमती नंदनी नेताम

तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में मितानिन दिवस के अवसर पर शाल श्रीफल से सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन


गरियाबंद–:- गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में आज 23 नवम्बर शनिवार को मितानिन दिवस के अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतो में सम्मान समारोह आयोजित कर मितानिन बहनों का सम्मान किया गया। तहसील मुख्यालय मैनपुर में मितानिन सम्मान समारोह का शुभारंभ भारत माता की पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम, अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा, विशेष अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री तुलसी राठौर , भाजपा नेत्री श्रीमती कुमारी पटेल,यमराज ओटी ,थानु पटेल , इतेश सोनी की उपस्थिति में मितानिन बहनों को साड़ी, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं, उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में मितानिन बहनों के योगदान को नही भुला जा सकता। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जीतनी भी उपलब्धी रही है उसके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन बहनों की है। ब्लॉक समन्वयंक पार्वती नागेश ने कहा कि आज सभी मितानिन बहनें पुरी जिम्मेदारी के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं को अंतिम ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर पेयजल, समस्या और भी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मितानिन बहने सबसे आगे नजर आती है।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंडित योगेश शर्मा ने मितानिन बहनों को श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों के हाथो में एक बड़ी जिम्मेदारी है। गर्भवती महिलाओं को एक नया जीवन देने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बच्चो में कुपोषण दुर करने के अलावा बीमारियों से बचाव में मितानिन की एक बड़ी भागीदारी है। आप लोगों के कार्यों से ही आपकी पहचान है। आज आप लोगों को सम्मान करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। भाजपा जिला युवा मोर्चा मंत्री तुलसी राठौर ने भी सभी मितानिन बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला मितानिन कार्यक्रम संयोजक श्रीमती जागृति,स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश दुलेश्वरी पटेल ,गंगा नेताम ,जमुना पटेल ,सुहाग पांडे ,कुमारी पटेल ,डाली बाम्बोडे ,प्रमिला पटेल ,सविता यादव पार्वती कश्यप, हिमेश्वरी कश्यप, केसर पटेल, रोहित नायक ,राजीव दीक्षित एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य पंचायत ब्लॉक समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश ने किया एवं आभार प्रदर्शन दुलेश्वरी पटेल ने किया।

गरियाबंद पुलिस द्वारा ईनामी चिटफण्ड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गरिफ्तार।

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गरियाबंद पुलिस द्वारा ईनामी चिटफण्ड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम के तहत धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को किया गरिफ्तार।

सम्पूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर।

फिंगेश्वर-:- भुमिदेवकान एंव एग्रोटिक लिमीटेड द्वारा प्रार्थिया दिपा मलैया एवं आवेदिका के पति विष्णु विनोद मलैया के साथ धोखाधड़ी की सूचना पर वर्ष 2024 में थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध करवाया गया था। प्रकरण में प्रार्थीगण के आवेदन अनुसार दिनांक 05.03.14 को भुमिदेवकान एंव एग्रोटिक लिमीटेड में पैसा डालने पर 06 वर्षो में पैसा डबल हो जायेगा की लालच देकर उक्त कंपनी के डारेक्टर द्वारा दिनांक 05.03.14 को 08 लाख रूपये जमा करवाया गया था। जो बाद में पता चला की वह कंपनी बंद हो चुका है। प्रकरण मे संचालक कंपनी आफ रजिस्टार बिलासपुर से भूमिदेवकान एंव एग्रीटेक लिमिटेड राजनांदगांव छ0ग0 के निदेशक शाखा प्रबंधक की जानकारी प्राप्त किया गया है जिसमे राधा विश्वकर्मा, लालचंद विश्वकर्मा, घासीराम विश्वकर्मा का नाम लिखित मे प्रदाय किये है जो घटना दिनांक को उपरोक्त संचालक द्वारा संचालित किया गया है ।जिसके विरूद्ध धारा 4,5 ईनामी चिट एंव धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम 1978 6,10 छग0 निक्षेपको के हितो का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत अपराध विवेचना दौरान जोड़कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में आरोपियो का पता तलाश दौराना पता चाला कि आरोपी लालचंद विश्वकर्मा पिता घासीराम विश्वकर्मा का वर्ष 2019 में मृत्यु गया है एंव अन्य आरोपी राधा विश्वकर्मा पति स्व0 लालचंद विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष तथा घासीराम विश्वकर्मा पिता स्व0 बृजलाल विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष साकिनान लखौली थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0 का प्राप्त सबूत के अधार पर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिहासत में भेजा गया।
आरोपीगण को पूर्व में भी इसी प्रकार के अपराध में थाना बाराद्वार, तत्कालीन जिला जांजगीर चाम्पा के प्रकरण में भी 3 वर्ष की सज़ा हो चुकी है।
इस कार्यावाही में थाना फिंगेश्वर पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

नाम आरोपीगण :-
01) राधा विश्वकर्मा पति स्व0 लालचंद विश्वकर्मा उम्र 46 वर्ष
02) घासीराम विश्वकर्मा पिता स्व0 बृजलाल विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष साकिनान लखौली थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छ0ग0

जनता की सेवा सर्वोपरि–भूपेश बघेल अरमरी खुर्द रिवागहन में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह

✍🏻” लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– जिला मीडिया प्रभारी रामानुज नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

जनता की सेवा सर्वोपरि–भूपेश बघेल

अरमरी खुर्द रिवागहन में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण समारोह

पाटन–:–पाटन विधानसभा।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत अरमरी खुर्द,रिवागहन में लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा,सुरक्षा,सौहाद्र,समरसता का वातावरण हमने बनाया।यहां की अनमोल धरोहर संस्कृति,सभ्यता परंपरा,धार्मिक आस्था को सुदृढ़ बनाने में सहभागिता निभाए,क्योंकि वर्तमान परिस्थिति बिल्कुल विपरीत चल रही है।भाजपा राज में किसान,मजदूर,गृहणी सब त्रस्त हो चुके है।सभी को हक की लड़ाई लड़नें कमर कस के तैयार रहना है।भाजपा शासन के एक साल में एक भी विकास कार्य पंचायत में नहीं पहुंची है।उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोजित समारोह के दौरान कही।रिवागहन में सामुदायिक भवन 6.50लाख,अरमरी खुर्द में सामुदायिक भवन 6.50लाख का लोकार्पण,जिप निधि से साहू भवन रिवागहन में किचनसेड निर्माण कार्य(2लाख),पेयजल हेतु टंकी पंप सहित(1लाख),नाली निर्माण (2लाख)का भूमिपूजन शामिल है।अध्यक्षीय उद्बोधन में जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने माननीय पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल जी ने प्रत्येक ग्रामों में सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा,सिंचाई सहित अनेकों अधोसंरचना के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृति प्रदान कर प्रत्येक ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते है।स्वागत भाषण सरपंच देवकी साहू,अभिनंदन पत्र उपसरपंच प्रेमलाल साहू,आभार सचिव मनीष चतुर्वेदी ने किया।समारोह में आशीष वर्मा,अशोक साहू,राजेश ठाकुर,रूपेंद्र शुक्ला,भेष आठे,कपूर साहू,रूपेंद्र साहू,जगदीश साहू,रूपचंद गजपाल मंचासिन रहे।
इस अवसर पर शिव साहू,खोरबाहरा साहू,कोमल साहू,चूरामन साहू,शैलेन्द्र बंछोर,अनिरुद्ध साहू,निर्मल यादव,लोमन साहू,ओमप्रकाश वारधे,चित्रसेन साहू,नरेंद्र साहू,लक्ष्मण यादव,लोकेश्वर,उमाशंकर साहू,नम्मू साहू,देव साहू,जयप्रकाश,रणजीत,विश्राम सिंह,कामता सेन,दयालु साहू,डोमन लाल,सुंदर लाल,झूमक साहू,रामलाल गजपाल,भूपत साहू,केशव साहू,धनेश यादव,राजेंद्र यादव,तिलोचन साहू,हेमनाथ,रामनाथ छपहा पंचगण एवं ग्रामीणजन
उपस्थित थे

भारत मंडपम में दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया आग्रह

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

भारत मंडपम में दूर से खड़े खड़े कार्यक्रम देख रहे थे एक बुजुर्ग, मुख्यमंत्री ने पास बुलाया और अपने साथ बैठने का किया आग्रह

 

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता छू गई दिल वालों की नगरी दिल्ली के लोगों को भी

भारत मंडपम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आत्मीयता ने जीता सबका दिल

मुख्यमंत्री श्री साय ने किया सियान का सम्मान

रायपुर –:–21 नवंबर/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सादगी और संवेदनशीलता ने एक बार फिर लोगों के दिलों को छू लिया। यह दृश्य था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में, जहां छत्तीसगढ़ दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। छत्तीसगढ़ की परंपरा और कला की शानदार प्रस्तुतियां मंच पर हो रही थीं, और दर्शक तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे थे।

इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री साय की नजर दर्शकों के बीच एक वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी, जो खड़े होकर कार्यक्रम देख रहे थे। मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने सहायक से कहा कि उस बुजुर्ग को पास बुलाएं। कुछ ही पल में वह बुजुर्ग व्यक्ति मुख्यमंत्री के पास पहुंचे। श्री साय ने बड़े ही आत्मीय भाव से उनका स्वागत किया और उन्हें अपने पास बैठने का आग्रह किया।

कार्यक्रम देखकर बाहर आये बुजुर्ग श्री रामावतार तिवारी ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा जब मुख्यमंत्री ने मुझे सम्मान दिया, अपने पास बैठाया और मेरा हालचाल पूछा। मुख्यमंत्री ने इतना बड़ा ओहदा हासिल करने के बाद भी अपनी विनम्रता और संस्कार को नहीं छोड़ा। श्री रामावतार तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सीधे सरल लोगों के बारे में सुनते आये हैं। वहां के मुख्यमंत्री से मिलकर लगा कि सीधे और सरल लोगों के मुखिया भी सीधे और सरल स्वभाव के हैं। मुख्यमंत्री श्री साय का हृदय संवेदनशीलता से परिपूर्ण है। हम एक दूसरे से अपरिचित भले ही हो सकते हों लेकिन संवेदनशील हृदय के द्वारा हम एक दूसरे की भावनाओं को प्रगाढ़ता से महसूस कर सकते हैं।