Home Blog Page 3

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कांग्रेस नेताओं पर हमला, कहा : इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष इन्वॉल्व हैं और अपराध करने वाला छत्तीसगढ़ में है, तो क्या इसमें भूपेश भी इन्वॉल्व हैं?

कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर रही नेत्री ने भी खुलासा किया है कि बिटकॉइन मामले में लिप्त जिस गौरव मेहता के यहां छत्तीसगढ़ में कारवाई हुई है, उसके पूर्व सीएम बघेल से संबंध थे : संजय

रायपुर–:–भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कांग्रेस नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिटकॉइन मामले में, जिसके तार महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े हैं, छत्तीसगढ़ में भी कार्रवाई हुई है और इस मामले में अब बघेल की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। श्री श्रीवास्तव ने पुरजोर मांग की कि बिटकॉइन घोटाले मामले में भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर प्रदेश की जनता को जवाब दें।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने गुरुवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस ब्रीफ को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में लंबे समय तक महत्वपूर्ण पदों पर रही एक नेत्री ने ‘एक्स पोस्ट’ कर यह पूछा है कि बिटकॉइन मामले में लिप्त जिस गौरव मेहता के यहां छत्तीसगढ़ में कारवाई हुई है, उसके पूर्व सीएम भूपेश बघेल से क्या संबंध थे? महादेव ऐप मामले में तो यह स्पष्ट ही हुआ है कि कांग्रेस सरकार में आर्थिक मामलों के तार अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से जुड़े रहे हैं, ऐसे में बिटकॉइन घोटाले का यह खुलासा महत्वपूर्ण है। कांग्रेस को, खासकर भूपेश बघेल को इसका जवाब देना चाहिए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले जो ऑडियो टेप सामने आया है, उसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की बातचीत भी है। अगर इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष इन्वॉल्व है और अपराध करने वाला छत्तीसगढ़ में है, तो यह क्यों न माना जाए कि इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस और इस प्रकार के कार्यों में महारत रखने वाले भूपेश बघेल इन्वॉल्व हैं? इससे पहले भी राज्य में कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस को भ्रष्टाचार के रुपयों से फंडिंग करने के तथ्य सामने आ चुके है। भ्रष्टाचार के हर आरोपी के साथ छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल का इनवॉल्वमेंट पाया गया है, फिर वह सौम्या चौरसिया हो, समीर विश्नोई हो, एजाज ढेबर के भाई अवनर ढेबर हो या कोई और।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साक्षी है कि कांग्रेस की भूपेश-सरकार किस तरह अनेक गंभीर आर्थिक आपराधिक मामलों में लिप्त रही है! भाजपा ने लगातार उन विषयों को उठाया और प्रदेश देख रहा है कि भूपेश-सरकार से जुड़े महत्वपूर्ण अधिकारियों, नेताओं को किसी भी अदालत से जमानत तक नहीं मिल पा रही है। ताज़ा मामला पीएससी के अध्यक्ष रहे टामन सोनवानी का है। 5 साल तक लगातार भाजपा उनके घोटाले के खिलाफ आवाज उठाती रही। यह अपनी तरह की एक अनोखी सरकार थी जो अपने ही राजस्व पर डाका डालती रही। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज भूपेश बघेल के कई करीबी या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया, अनिल टुटेजा, समीर बिश्नोई, भूपेश बघेल के चहेते महापौर के भाई एजाज ढेबर पर जब-जब एजेंसियां कार्रवाई करती रही भूपेश बघेल उनके संरक्षक बनकर खड़े होते रहे और इसे पॉलिटिकल मामला बताते रहे। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि महीनों हो गए, अदालत से इन्हें बेल नहीं मिलना इस बात का सबूत है कि ये सब भ्रष्टाचार में लिप्त थे और उनके संरक्षक पिछली कांग्रेस सरकार और उनके मुखिया भूपेश बघेल थे। सभी कांग्रेसी भ्रष्टाचारी हैं, ऐसा हम नहीं कहते हैं परंतु, सभी भ्रष्टाचार में कांग्रेसियों के नाम ही क्यों आ रहे हैं, यह अवश्य शोचनीय है।

प्रेस ब्रीफ के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता द्वय उमेश घोरमोड़े और अमरजीत छाबड़ा भी मौजूद रहे।

ट्रैक पर उतरने को तैयार है गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, 7 स्टार होटल की सारी खूबियों से है लैस

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ट्रैक पर उतरने को तैयार है गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, 7 स्टार होटल की सारी खूबियों से है लैस

7 स्टार होटल से कम नहीं है ये गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन, जानिए कब उतरेगी ट्रैक पर

21 नवंबर’ 2021

भारतीय रेलवे और IRCTC की लग्जरी ट्रेनों में से एक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन एकबार फिर ट्रैक पर उतरने को तैयार है। कर्नाटक की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली Golden Chariot Luxury Tourist Train इस बार 14 दिसंबर को रवाना हो रही है। ट्रेन में 13 डबल बेड केबिन, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन है। 40 केबिन वाले इस शाही ट्रेन में 80 यात्री सफर कर सकते हैं।

इस ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट है जिसका मतलब होता है स्वर्ण रथ। यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के सभी आलीशान केबिन एयर कंडीशनर और वाई-फाई से लैस हैं। सभी केबिन में गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी जिसमें कई ओटीटी के मजे लिए जा सकते हैं। ट्रेन में सैलून का भी खास इंतजाम है।

गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन में देशी और विदेशी व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया है। जिसके लिए रुचि और नालापक नाम के दो बेहतरीन रेस्तरां हैं। जहां शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन इंटरनेशनल ब्रांडों के क्रॉकरी और कटलरी में परोसे जाएंगे।

यात्रियों की सेहत और आरामदायक सफर के लिए इस गोल्डन चैरियट ट्रेन में आरोग्य स्पा भी हैं, जहां स्पा थेरेपी समेत कई स्पा का आनंद लिया जा सकता है। यही नहीं सेहत का ख्याल रखने के लिए एक हाइटेक जिम भी है जहां वर्काउट के लिए बेहद आधुनिक एक्सरसाइज मशीने हैं। मेहमानों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है। पूरी ट्रेन किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है।

लग्जरी ट्रेन 5 रातें और 6 दिन गुजारने के लिए आपको मात्र 4,00,530 और 5% GST देना होगा। जिसमें रहना, खाना, प्रवेश टिकट, गाइड आदि शामिल है। अधिक जानकारी के लिए www.goldenchariot.org वेबसाइट पर विजिट करें या फिर goldenchariot@irctc.com पर अपने सवाल भेजें। साथ ही +91 8585931021 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

*2024-25 के लिए रुट:*

कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु।

दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला और वापस बेंगलुरु।

14 दिसंबर, 2024- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

21 दिसंबर, 2024-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)

4 जनवरी, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

1 फरवरी, 2025 -कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

15 फरवरी, 2025-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)

1 मार्च, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म


रायपुर–:– 21 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म की डायरेक्टर सुश्री एकता कपूर और फिल्म की नायिका सुश्री रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।

गुड गवर्नेंस के रीजनल काॅफ्रेंस में आए देशभर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ पहुंचे नालंदा लाइब्रेरी एवं कला केंद्र को सराहा

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)


गुड गवर्नेंस के रीजनल काॅफ्रेंस में आए देशभर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ पहुंचे नालंदा लाइब्रेरी एवं कला केंद्र को सराहा

वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने कहा- नालंदा परिसर में पहुंचकर मिली सकारात्मक उर्जा, अन्य राज्यों को अपनाने का दिया सुझाव

कलेक्टोरेट परिसर के जनसमस्या निवारण काॅल सेंटर एवं कलेक्टर जनदर्शन को सराहा

अफसरों ने कला केंद्र में गाने की रिकाॅर्डिंग, बच्चों ने भी फूल देकर किया स्वागत

रायपुर –:–21 नवंबर 2024। राजधानी में आयोजित गुड गवर्नेंस के रीजनल काॅफ्रेंस में आए देशभर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ नालंदा परिसर स्थित लाइब्रेरी एवं कला केंद्र में पहुंचे। वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने नालंदा लाइब्रेरी में पहुंचकर कहा कि यहां पहुंचकर सकारात्मक उर्जा मिली। इस नवाचार को सभी राज्यों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावशाली नवाचार है और एक साथ एक ही स्थान पर बैठकर पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है। यहां युवाओं को सिविल सर्विस में तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। सभी राज्यों को यह नवाचार अपनाना चाहिए। वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने यह भी कहा कि यह नवाचार युवाओं के प्रतिभाओं को एक अच्छा प्लेटफाॅर्म तक पहुंचा रहा है। राज्य सरकार का यह फैसला युवाओं के राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान देगा। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आईएएस अफसरों के प्रतिनिधि मंडल को नालंदा लाइब्रेरी से रूबरू कराया। साथ ही लाइब्रेरी से होने वाले बुक इश्यू की प्रक्रिया बताई। कलेक्टर ने सभी अफसरों को बुक एवं फूल देकर स्वागत किया। अफसरों ने अध्ययनरत युवाओं से चर्चाएं भी की। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अफसरों नालंदा परिसर लाइब्रेरी की जानकारी देते हुए बताया कि लाइब्रेरी का लगभग 18 करोड़ रूपए में निर्माण कराया गया है। एक हजार युवाओं के एक साथ बैठकर पढ़ने की सुविधा है। साथ ही वाईफाई, कम्प्यूटर समेत सर्वसुविधा उपलब्ध है।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ कला केंद्र में भी पहुंचे। जहां उनका प्रतिभावान बच्चों ने फूल देकर स्वागत किया। अफसरों को कला केंद्र के बारे में कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जानकारी देते हुए गायन कक्ष, चित्रकला कक्ष, नृत्य कक्ष, ड्राइंग रूम समेत रिकाॅर्डिंग कक्ष का अवलोकन कराया। इस दौरान अफसरों ने रिकाॅर्डिंग कक्ष में गाना गाकर रिकाॅर्डिंग कराई। कलेक्टर ने बताया कि कला केंद्र में दो दर्जन से अधिक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षणरत से 500 रूपए ही शुल्क लिए जाते है। इसके अलावा कला केंद्र के ग्राउंड में अफसरों ने कला केंद्र के प्रतिभावान युवाओं के गाने सुनकर आनंद लिया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनसमस्या काॅल सेंटर में पहुंचकर सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने अफसरों को काॅल सेंटर के कार्य करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने बताया कि यह जन समस्या काॅल सेंटर 24 घंटे संचालित की जाती है। आम नागरिक 24 घंटे काॅल कर अपनी समस्याएं दर्ज कराते है और तत्काल समस्या को दर्ज करने के बाद संबंधित विभागों के अफसरों को भेजी जाती है। जहां से समस्या का निराकरण तत्काल किया जाता है। इसके अलावा अफसरों ने जनदर्शन कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक अधिकारी समस्या सुनते हैं और समस्याओं को दर्ज कर निराकरण किया जाता है। इसके अलावा दूर-दराज से आए लोगों के लिए जनदर्शन कक्ष के सामने मेडिकल बूथ भी बनाया गया है। जहां पर शुगर, बीपी भी जांच किया जाता है। वरिष्ठ अफसरों ने जनसमस्या काॅल सेंटर एवं जनदर्शन कक्ष की सरहाना की।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, आरटीओ श्री आशीष देवांगन, एसडीएम श्री रवि सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैंकरा भी उपस्थित रहे।

सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए : श्री केदार कश्यप

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए : श्री केदार कश्यप

सहकारिता मंत्री ने विभागीय काम-काज की गहन समीक्षा की

रायपुर–:– 21 नवंबर 2024/सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा है कि सहकारिता से समृद्धि के लिए राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाना चाहिए। सहकारिता मंत्री ने मंत्रालय महानदी भवन में सहकारिता विभाग के काम-काज की गहन समीक्षा की। श्री कश्यप ने कहा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह सहकारिता से समृद्धि पर विशेष ध्यान दे रहे है। हमें प्रदेश में सहकारिता के दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करना है। इसके लिए पूरे प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना जरूरी है।

सहकारिता मंत्री ने विभागीय समीक्षा करते हुए खरीफ वर्ष 2024-25 में धान खरीदी के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। बैठक में जानकारी दी गई कि खरीफ सीजन में 160 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। अब तक करीब 4 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि सहकारी समितियों में धान बेचने आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने समितियों में माईक्रो एटीएम के संचालन की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि प्रत्येक समिति में यह सुविधा सुनिश्चित की जाए। किसानों को रूपे कार्ड वितरित किए जाए।

बैठक में राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुआयामी समितियों के तहत मत्स्य डेयरी और लघु वनोपज समितियों की स्थापना, पैक्स समितियों में गोदाम निर्माण की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिन पैक्स समितियों में गोदामों का निर्माण नहीं हुआ है। वहां शीघ्र ही निर्माण करा लिया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीयकृत अन्न भण्डारण योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा आर.आई.डी.एफ. योजना के अंतर्गत राज्य में 200 मीट्रिक टन क्षमता के 725 पैक्स गोदामों को शामिल करने की सहमति दी गई है। जिससे राज्य में एक लाख 45 हजार मिट्रिक टन भण्डारण क्षमता की वृद्धि होगी। समीक्षा के दौरान सभी सहकारी समितियों में कम्प्यूटराइजेशन और कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की प्रगति की समीक्षा की गई। इसी तरह से भारतीय बीज सहकारी समिति, राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति, राष्ट्रीय सहकारी जैविक समिति में सदस्यता की भी समीक्षा की गई। एन.सी.सी.एफ. पोर्टल में पंजीयन के संबंध में अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन हेतु इस पोर्टल में राज्य की सभी पैक्स का पंजीयन कराने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला एवं एकमात्र राज्य बना है। बैठक में पैक्स समितियों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्रों की स्थापना की भी समीक्षा हुई।
बैठक में पंजीयक सहकारी समितियां श्री कुलदीप शर्मा, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ एवं पीसीसीएफ श्री अनिल साहू सहित पशुपालन, मत्स्य पालन, राज्य सहकारी विपणन, राज्य सहकारी बैंक सहित सभी संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं और सहकारिता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ में 5.37 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ में 5.37 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

अब तक राज्य के लगभग 1.16 लाख से अधिक किसानों ने बेचा धान

धान खरीदी के एवज में किसानों को 971.16 करोड़ रूपए का भुगतान

रायपुर–:–21 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में अनवरत धान खरीदी का सिलसिला जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 5.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.16 लाख से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 971 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है।

अधिकारियों ने बताया कि आज 21 नवम्बर को 26501 किसानों से 1.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 30828 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 25840 टोकन जारी किए गए है।

कांकेर जिले को मत्स्यपालन के लिए मिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

कांकेर जिले को मत्स्यपालन के लिए मिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने दिया सम्मान

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई

रायपुर–:– 21 नवम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले को मत्स्यपालन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड मिला है। आज 21 नवंबर को विश्व मत्स्यपालन दिवस के अवसर पर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी एवं पंचायतीराज मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्य मंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल एवं श्री जॉर्ज कुरियन ने छत्तीसगढ़ के मत्स्यपालन विभाग के संचालक श्री नारायण सिंह नाग, सहायक संचालक मत्स्यपालन कांकेर श्री एस.एस. कंवर को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित सुषमा स्वराज भवन में ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ राज्य को इससे पूर्व मत्स्यपालन के क्षेत्र में देश के बेस्ट इनलैंड स्टेट का अवार्ड मिल चुका है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कांकेर को देश का बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए कांकेर सहित राज्य के सभी मत्स्य कृषकों एवं मत्स्यपालन विभाग के अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ लैंडलॉक्ड प्रदेश होने के बावजूद भी मत्स्यपालन के क्षेत्र में देश में अग्रणी स्थान पर है। मछली बीज उत्पादन में छत्तीसगढ़ देश का आत्मनिर्भर राज्य है। यह राज्य के मत्स्य कृषकों की मेहनत का परिणाम है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में मछली पालन के लिए 2.032 लाख हेक्टेयर जल क्षेत्र है, जिनमें से 96 प्रतिशत में किसी न किसी रूप में मत्स्य पालन हो रहा है। राज्य में प्रतिवर्ष 546 करोड़ मत्स्य बीज तथा 7.30 लाख टन मत्स्य उत्पादन हो रहा है। यहां से पड़ोसी राज्यों को भी मत्स्य बीज का निर्यात होता है। राज्य मत्स्य बीज उत्पादन में देश में 6वें तथा मत्स्य उत्पादन में देश में 8 वें स्थान पर है। छत्तीसगढ़ राज्य के मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बैंक से ऋण की सुविधा प्रदान की जा रही है। पात्रतानुसार मत्स्य कृषकों को एक प्रतिशत से लेकर तीन प्रतिशत ब्याज पर अल्प अवधि ऋण भी दिया जा रहा है।

एकीकृत किसान पोर्टल पर धान विक्रय के लिए पंजीयन की अवधि में हुई वृद्धि,25 नवम्बर तक करा सकते है पंजीयन

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

एकीकृत किसान पोर्टल पर धान विक्रय के लिए पंजीयन की अवधि में हुई वृद्धि,25 नवम्बर तक करा सकते है पंजीयन

शासन द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रूपये की दर से धान की खरीदी की जा रही है

गरियाबंद–:- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिलें के कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ शासन द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल 3100 रूपये के दर से धान का उपार्जन किसानों से किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि धान विक्रय के लिए शासन द्वारा पंजीयन की अवधि 31 अक्टूबर तक नियत किया गया था, इस अवधि में जिले के 91 हजार 84 कृषकों का समिति स्तर से विपणन वर्ष 2024-25 हेतु कैरीफारवर्ड, पंजीयन किया गया है। परन्तु इस अवधि में कुछ राजस्व ग्राम वनअधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के किसानों का समिति स्तर से समय-सीमा में कैरीफारवर्ड, पंजीयन की कार्यवाही नहीं होने के कारण से धान विक्रय से वंचित हो रहे थे।इसेे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा अतिरिक्त समय देते हुए कैरीफारवर्ड, पंजीयन की अवधि को एक सप्ताह के लिए वृद्धि किया गया है। ऐसे राजस्व ग्राम वन अधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के किसानों से अपील की गई है कि जिन्होनें अभी तक अपना कैरीफारवर्ड, पंजीयन नही करा पाये है, उनका पंजीयन हेतु एकीकृत किसान पोर्टल के तहसील आई.डी. पर प्रावधान किया गया है, वे सभी किसान 25 नवम्बर 2024 तक अपने तहसील कार्यालय से सम्पर्क कर आवश्यक दस्तावेज जैसे- वनपट्टा, आधार, बैंक पासबुक आदि के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते है। साथ ही शासन द्वारा ऐसे किसान जो डुबान क्षेत्र, संस्थगत, रेगहा, बटाईदार, लीज के तहत पंजीयन करवाकर धान विक्रय करते है वे भी पंजीयन कराने के लिए 25 नवम्बर 2024 तक अपने तहसील कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजो के साथ उपस्थित होके पंजीयन करवाकर समर्थन मूल्य पर धान विक्रय कर सकते है।

05 लीटर अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पांडुका ने किया गिरफ्तार।

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

05 लीटर अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को पांडुका ने किया गिरफ्तार।

 

गरियाबंद–:- वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना पाण्डुका क्षेत्र में चल रहे शराब तस्करी व बिक्री एवं जुआ-सट्टा में अंकुश लगाने टीम गठित कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21.11.2024 को सूचना मिला की ग्राम पाण्डुका के लीलेश चक्रधारी एवं सागर ध्रुव द्वारा अवैध रूप से मोटर सायकल में ग्राम कुटेना की ओर से अधिक मात्रा में अवैध शराब रखकर परिवहन करते आ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित ग्राम पाण्डुका, कटेना की ओर भेजा गया था तभी ग्राम कुटेना नहर पार मुरूम खदान के पास तिरहा में घेराबंदी करने पर दो व्यक्ति मोटर सायकल में आते मिला जिसे रोकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम लिलेश चक्रधारी एवं सागर ध्रुव ग्राम पाण्डुका का रहने वाला बताये तलाशी करने पर मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी-04, एलएन-6285 में पीछे में बैठे लिलेश चक्रधारी द्वारा एक प्लास्टिक के बोरी के अंदर 30 नग देशी मसाला शराब पौवा प्रत्येक में 180-180 एमएल भरा हुआ कुल 5.400 बल्क लीटर रखे मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) छ.ग. आबकारी अधिनियम का होने से मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/2024 घारा 34 (2) छ.ग. आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका उप निरीक्षक जय प्रकाश नेताम सउनि संतराम साहू, आरक्षक चतुर निषाद, प्रआर० ओंकार साहू का विशेष भूमिका रही ।

नाम आरोपीगण:-
1. लिलेश चक्रधारी पिता अशोक चक्रधारी उम्र 30 वर्ष
2. सागर ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी ग्राम पाण्डुका थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद (छ.ग.)

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस जवनों का लिया जनरल परेड साथ ही किया गया बलवा ड्रिल अभ्यास।

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस जवनों का लिया जनरल परेड साथ ही किया गया बलवा ड्रिल अभ्यास।

गरियाबंद –:- आज दिनांक 22.11.2024 को पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के द्वारा जिले के पुलिस जवानों का जनरल परेड लिए। परेड के दौरान पुलिस जवानों का वेशभूषा निरीक्षण कर उच्चकोटि का वर्दी धारण करने वाले जवानो के उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसा दिये साथ ही जवनों का परेड ड्रिल कराया गया। परेड के पश्चात् समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का बलवा ड्रिल अभ्यास कराया गया।