Home Blog Page 363

प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी के मरीज को राशन वितरण किये प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम व मैनपुर चिकित्सा अधिकारी B.M.O डॉक्टर गजेंद्र धुरु

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संपादक विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी के मरीज को राशन वितरण किये प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम व मैनपुर चिकित्सा अधिकारी B.M.O डॉक्टर गजेंद्र धुरु

गरियाबंद-मैनपुर क्षेत्र न्यूज़_24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मैनपुर चिकित्सा हॉस्पिटल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इसी कड़ी में ‘‘हाँ ! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं’’ के थीम के साथ 24 मार्च से 13 अप्रैल 2023 के बीच जिला व विकासखण्ड तथा हेल्थ एंड़ वेलनेश सेंटर स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीबी मुक्त भारत देश व छत्तीसगढ़ बनाने हेतु शपथ ग्रहण, निबंध लेखन, दिवाल पर टीबी से संबंधित संदेश लेखन, प्रभात फेरी व सायकल रैली के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यालयों तथा जिलेवासियों से 24 मार्च विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त गरियाबंद बनाने हेतु आयोजित शपथ लेने की अपील की है गौरतलब है कि टीबी के विनाशकारी सामाजिक आर्थिक और स्वास्थ्य परिणामों के संबंध में जागरूकता लाने तथा गरियाबंद को टीबी मुक्त बनाना है

प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक देश को पूरी तरह से क्षयमुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है राष्ट्रीय क्षय मुक्त भारत बनाने के लिए देश के हर राज्य क्षय रोगियों का सर्वे कर शासकीय चिकित्सालयों में इलाज करवा रहे हैं। जिले में टीबी मरीजों को शासन के सहयोग के अलावा रेडक्रॉस के जरिए अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए दान-दाताओं से अपील की गई है कि वे निक्षय मित्र बनकर जरूरी मदद करेंगे मैनपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोंगों को जागरूक करने विश्व क्षय दिवस मनाया गया और टीबी जैसे बीमारी को मुक्त करने शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी मुक्त करने व टीबी जैसे बीमारी से ग्रसित लोंगों के प्रति भेदभाव खत्म करने शपथ लिया साथ ही साथ क्षय रोग की लक्षण व उनके ईलाज को लेकर भी लोंगों को जागरूक किया गया वहीं स्थित लोंगों को जागरूक करते हुए भारत से टीबी मुक्त करने हेतु नारे लगाए गये साथ ही लोंगों को भी टीबी से मुक्त करने शपथ दिलाया गया इस दौरान प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी कार्यसमिति सदस्य व स्थाई आमंत्रित बिंद्रानवागढ़ सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम जी को मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया व मैनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र धुरु (बी एम ओ) शिवकुमार साहू एवं मैनपुर चिकित्सा के डाक्टर व नर्स स्टाफ उपस्थित रही

प्रदेश भाजयुमो कार्यसमिति कार्यकारिणी सदस्य व स्थाई आमंत्रित बिंद्रानवागढ़ सदस्य श्रीमती नंदनी नेताम ने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण दिवस पर मैनपुर क्षेत्र के ग्राम भाठीगढ पहुंचे इस दौरान टीवी के मरीजों को खाद्य सामग्री देकर टीवी के प्रति जागरूक किया इस दौरान श्री मती नंदिनी नेताम ने मरीज को छह माह तक राशन सामग्री वितरण करने की जानकारी दी भाजपा के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने श्री मती नंदनी नेताम की इस कार्य को देखते हुए सराहना की ग्राम भाठीगढ़ में टीवी मरीजों को निशुल्क खाद्य आहार सामग्री वितरण करते हुए लोगों को जागरूक किया श्रीमती नेताम ने आगे यह भी कहा कि टीबी रोग का उपचार संभव है इससे घबराने की जरूरत नहीं है टीबी का मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर निशुल्क दवाई प्राप्त कर सकते है श्रीमती नंदनी नेताम ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि मुझे बहुत ही प्रसन्नता हो रही है कि मुझे स्वास्थ्य विभाग मैनपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र धुरु जी ने टीवी मुक्त दिवस के उपलक्ष पर मुख्य अतिथि के रूप में चयन किया

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत डाॅ मुन्ना लाल देवदास


✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”संपादक विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट (छत्तीसगढ़)

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत डाॅ मुन्ना लाल देवदास

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ का पाँचवा स्थापना दिवस महा पंचायत भोपाल के पालिटेक्निक कालेज के सामने मानस भवन में आयोजित किया गया। जिसमें देश के 12 राज्यों एवं मध्य प्रदेश के 52 जिलों के वरिष्ठ पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के बहुमुखी प्रतिभा के धनी राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक साहित्यकार,गीतकार,वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर, समाजसेवी डाॅ मुन्ना लाल देवदास को प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया और पत्रकार कल्याण संघ के ऊर्जावान युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पवैया एवं पदाधिकारियों द्वारा डाॅ देवदास का गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया गया।
पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पवैया ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के चतुर्थ आधार स्तंभ पत्रकार के हितों और सुरक्षा संबंधी संघ की विभिन्न माँगों की जानकारी दी, साथ ही सरकार से इसे संवैधानिक स्तर पर सभी राज्यों में लागू करने की बात कही। इसी प्रकार पत्रकार महा पंचयत में आमंत्रित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों और सुरक्षा संबंधी लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक और अनुकरणीय कहा।
समारोह के अंत में डाॅ देवदास ने अपनी अनमोल कृति – ‘ अंतर्राष्ट्रीय संत महर्षि महेश योगी जन्मभूमि पाण्डुका ‘ मंच पर उपस्थित अतिथियों को सप्रेम भेंट की और प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने पर सबका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – ” यह सम्मान निसंदेह छत्तीसगढ़ वासियों का सम्मान है। “
डाॅ देवदास को इस उपलब्धि पर पत्रकारों, साहित्यिक, सांस्कृतिक, लोक कलाकारों, मानस संघों एवं सभी वर्ग के लोगों की निरंतर बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है।

देवभोग : ग्राम पंचायत सर्गिगुड़ा में हो रहा गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण…निर्माण एजेंसी जमकर कर रही भ्रष्टाचार…

 

देवभोग : ग्राम पंचायत सर्गिगुड़ा में हो रहा गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण…निर्माण एजेंसी जमकर कर रही भ्रष्टाचार…

देवभोग : शासन के द्वारा आम नागरिकों की सहुलियत के लिए पंचायतों में पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, ताकि आम जनता को आने जाने में सुविधा हो। लेकिन मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरगिगुड़ा के आश्रित ग्राम चछरापारा में मनरेगा के तहत सरपंच सचिव के द्वारा 16 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है पुलिया बहुत ही गुणवत्ताहीन है।

बता दे कि यहां निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया मटेरियल का खुलकर उपयोग किया जा रहा है। हैंड ब्रोकन ओवरसाइज का गिट्टी एवं धुल मिट्टी से सनी हुई रेत का निर्माण एजेंसी द्वारा खुल कर उपयोग में लाया जा रहा है। इसकी जानकारी जिम्मेदारों को होने के बावजूद भी इस तरह के कार्य पर रोक ना लगाना उनकी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। निर्माण कार्य नियम यह कहता है निर्माण करने के पहले कार्यस्थल पर बोर्ड लगाया जाता है, लेकिन मौके पर बोर्ड नहीं लगाया गया इससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदार एवं निर्माण एजेंसी के द्वारा कार्य को लिपापोती कर अंजाम दिया जा रहा है साथ ही अधिकारी एवं कर्मचारी गुणवत्ता और प्रावधान को दर किनार कर पुलिया निर्माण में अपनी कमाई के लिए रास्ता बना रहे है। निर्माण कार्य को लेकर संबंधित विभाग के इंजीनियर से फोन पर इस्टीमेट के सबंध में जानकारी लेनी चाही लेकिन उनके द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दिया गया और फोन को कट कर दिया गया।

2 नातियों ने कर दिया दादी को मौत के हवाले जानें कैसे क्या है मामला

 

2 नातियों ने कर दिया दादी को मौत के हवाले जानें कैसे क्या है मामला

अब तक 9 हजार 205 मामले: नगालैंड में पहला पॉजिटिव मरीज मिला, 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

देश में कोरोनासंक्रमितों की संख्या 9हजार को पार कर गई है। नगालैंड में पहला कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही देश के 26 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेश संक्रमण की जद में आ गए हैं।इस बीच,एक सुखद खबर तमिलनाडु से आई है। यहां इरोड के अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रही महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। इधर,दिल्ली में पुलिस का एक एएसआई रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। संक्रमित कर्मचारी की उम्र 56 साल है और वह 8 अप्रैल तक ड्यूटी पर आया था। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की संख्या तीन हो गई है।

रविवार को देश में कुल 753 नए मामले मिले। इनमें सेमहाराष्ट्र में 221, तमिलनाडु में 106,राजस्थान में 104औरमध्यप्रदेश में 33 मामले सामने आए। वहीं, दिल्ली में 85,गुजरात में 48और उत्तर प्रदेश में 31 नएमरीज मिले। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं।वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम 5बजे तक देश में8 हजार 447लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 409 का इलाज चल रहा है। 764ठीक हुए हैं और273की मौत हो चुकी है।

रविवार तक करीब दो लाख सैंपल की जांच

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईएमसीआर)ने कहा कि रविवार रात 9 बजे तक देश के 1 लाख 81 हजार 28 लोगों से लिए गए कुल 1 लाख 95 हजार 748 सैंपल की जांच की गई है।इधर, न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है किदेश में अब तक मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े करीब 90 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमेंडॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।

देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी

आईएमसीआरने रविवार को कहाकि देश में कोरोना की 40 वैक्सीन पर काम जारी है, लेकिन अभी की कंडीशन यह है कि हमारे पास कोरोना की कोई दवा नहीं है। वहीं,स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया किकोरोना संक्रमण के 20% मामलों में हीआईसीयू सपोर्ट की जरूरत है। शेष 80% मामलों में संक्रमण के बेहद हल्के लक्षण हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आज अगर हमें 1671 बिस्तरों की जरूरत है, तो हमारे पास एक लाख पांच हजार बेड उपलब्ध हैं। 601अस्पतालों में केवल कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।

पांच दिन जब संक्रमण केसबसे ज्यादा मामले आए

दिन मामले
10 अप्रैल 871
11 अप्रैल 854
9 अप्रैल 813
5 अप्रैल 605
4 अप्रैल 579

26राज्योंऔर 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण

कोरोनावायरस अब तक देश के 25 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं,देश के सात केंद्र शासित प्रदेश(यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमेंदिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली,जम्मू-कश्मीर, लद्दाख औरपुडुचेरी शामिल हैं।

राज्य/यूटी कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1982 129 217
तमिलनाडु 1075 10 50
दिल्ली 1154 19 28
तेलंगाना 531 16 103
राजस्थान 804 9 116
मध्यप्रदेश 562 44 41
उत्तरप्रदेश 483 5 45
आंध्रप्रदेश 420 6 12
केरल 375 3 179
गुजरात 516 23 44
कर्नाटक 232 6 54
जम्मू-कश्मीर 245 4 6
हरियाणा 195 4 44
पंजाब 170 12 23
पश्चिम बंगाल 134 7 19
बिहार 64 1 26
ओडिशा 54 1 12
उत्तराखंड 35 0 5
असम 29 1 0
हिमाचल प्रदेश 32 2 9
चंडीगढ़ 21 2 7
छत्तीसगढ़ 25 0 10
लद्दाख 15 0 11
झारखंड 19 2 0
अंडमान-निकोबार 11 0 10
गोवा 7 0 5
पुडुचेरी 7 0 1
मणिपुर 2 0 1
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
मिजोरम 1 0 0
त्रिपुरा 2 0 0
नगालैंड 1 0 0

ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार शाम 5बजे तक देश में8 हजार 447लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7 हजार 409 का इलाज चल रहा है। 764ठीक हुए हैं और273की मौत हो चुकी है।

7 राज्यऔर 2केंद्र शासित प्रदेशोंकेहाल

  • पंजाब, संक्रमित- 170:राज्यमें रविवार को संक्रमण के 12 नए मामले मिले। वहीं, लॉकडाउन के बीच पास मांगने पर रविवार को एक निहंग ने एक पुलिस अधिकारी की कलाई काट दी। इसके बाद पुलिस ने कमांडो ऑपरेशन चलाकर इन्हें पकड़ा।पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि एसएसआई का ऑपरेशन सफल रहा है। डॉक्टरों की टीम ने कलाई को वापस जोड़ दिया है। चंडीगढ़ पीजीआई के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम को कलाई को जोड़ने में तीन घंटे से ज्यादा लंबाऑपरेशन करना पड़ा।
चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में पंजाब पुलिस के एएसआई का सफल ऑपरेशन किया गया।
  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 1982: यहां रविवार को 221 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से मुंबई में 113, मीरा भयंदर में 7, पुणे में 4, नवीं मुंबई, ठाणे और वसई विरार में 2-2, जबकि रायगढ़, अमरावती, भिवंडी और पिंपरी-चिंचवड़ में 1-1 मरीज मिला।राज्य में शनिवार को 187मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थी।
मुंबई में यह आर्टिस्ट सड़क पर कोरोना वायरस की पेंटिंग बना रहा है, ताकि लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके।
  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 562: यहां रविवार 33नए मामले सामने आए। इनमें सेइंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादामरीज मिले।इंदौर में अब संक्रमितों की संख्या298 और भोपाल में 134हो गई है। इंदौर में कोराना से आज 2 और भोपाल में 1 मौत दर्ज की गई। इंदौर में दोनों मौत पहले हुई थीं,रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। दोनों की उम्र 65 और 70 साल थी।भोपाल में रविवार को जान गंवाने वाले मरीज की उम्र 77 साल थी। वे डायबिटिक थे।
  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 483:राज्य में रविवार को 31 नए मामले सामने आए। यहांकुल संक्रमितों में से264 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। शनिवार को बहराइच में 21 जमातियों का क्वारैंटाइन का समय खत्महोने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इनमें इंडोनेशिया और थाईलैंड के नागरिक भी शामिल हैं। इस बीच, राज्य सरकार नेरामपुर सेसपा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी कोअपने कब्जे में ले लिया है। यहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जाएगा।
लखनऊ में जरूरतमंदों को मास्क बांटने के लिए बाइक पर जाते दो युवक। बाजार में मास्क की कमी है, ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं इन्हें बनाने में जुट गई हैं।
  • राजस्थान, संक्रमित 804: यहां रविवार को 104 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से जयपुर में 35,बांसवाड़ा में 15, टोंक में 11,बीकानेर, और जोधपुर में 8-8, कोटा में 7, नागौर में 5,हनुमानगढ़ में 2, जबकि चूरू, जैसलमेर और सीकर 1-1 मरीज मिले हैं। 2 मरीज राज्य से बाहर के हैं।राज्य में शनिवार कोएक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए लोग पॉजिटिव मिले थे।इनमें से जयपुर में80 रिपोर्ट पॉजिटिव थीं।
  • बिहार, संक्रमित- 64: पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से शनिवार को72 साल की कोरोना संक्रमण की संदिग्ध फरारहो गई। उसका सैम्पल ले लिया गया था। जांच रिपोर्ट का इंतजार है।पीएमसीएच ने महिला के लापता होने की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। महिला सीवान की रहने वाली थी। राज्य मेंशनिवार को चारमरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
पटना पुलिस मंडी और बाजारों में भले ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन नहीं करवा पा रही हो, लेकिन कोविड-19 कॉल सेंटर पर खुद इसका पालन कर रहे हैं।
  • दिल्ली,संक्रमित- 1154:राजधानी में रविवार को 85 नए केस सामने आए। निजामुद्दीन मरकज में जुटी तब्लीगी जमात को देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की बड़ी वजह माना जा रहा है,लेकिन अब केजरीवाल सरकार ने अपने हेल्थ बुलेटिन से मरकज कैटेगरी हटा दी है। इसकी जगह अंडर स्पेशल ऑपरेशंस लिखा जा रहा है।मरकज के लोगों के आंकड़े अलग लिखे जाने पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने आपत्ति जताई थी।
दिल्ली में यह व्यक्ति कबूतरों को दाना चुगा रहा है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण लोग घरों में हैं। ऐसे में पशु-पक्षियों को भी दाना-पानी मिलना मुश्किल हो गया है।
  • गुजरात, संक्रमित- 516:यहां रविवार को 48 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 23 मरीज अहमदाबाद में और 2 आणंद में मिले हैं। राज्य मेंशनिवार को 90 संक्रमित मिले थे। यहांसबसे ज्यादा 251 संक्रिमित अहमदाबाद में और इसके बाद 77 वडोदरा में हैं।
अहमदाबाद में सड़कों और कॉलोनियों को सैनिटाइज करने के लिए दमकल की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि ज्यादा हिस्से को कवर किया जा सके।
  • जम्मू-कश्मीर, कुल संक्रमित- 245:रविवार को यहां 22नए मामले सामने आए।बड़गाम के शेखपोरा में शनिवार कोएक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने पहुंची मेडिकल टीम को घर में बंधक बना लिया गया।मौके पर पुलिस पहुंची तो उस पर पथराव कर दिया गया। इसमें 3 पुलिसकर्मीघायल हो गए। हालांकि, उन्होंनेस्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।शनिवार रात कुपवाड़ा में भी एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया। उस पर दिल्ली की मरकज में जाने की बात छिपाने का आरोप है। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को संक्रमण के17 मामले सामने आए।
  • असम, कुल संक्रमित- 29: असम में रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया। सरकार ने 13 अप्रैल से राज्य में शराब कीदुकानें खोलने की इजाजत दी है। सरकारी आदेश में कहा गया कि सोमवार से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की रीटेल दुकानें खोली जा सकेंगी। दुकानें निर्धारित दिनों में ही खुलेंगी और यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन से फायदे से ज्यादा नुकसान-एम्स डायरेक्टर

मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना के इलाज में मददगार बताए जाने परएम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि लैब से प्राप्त कुछ डेटा से पता चलता है कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का कोविड-19 के संक्रमण में कुछ असर हो सकता है, लेकिन यह बात पुख्ता नहीं है। आईसीएमआर के विशेषज्ञों का मानना है कि यह कोरोनावायरस के क्लोज कॉन्टैक्ट में रहे लोगों के लिए कुछ मददगार हो सकती है, लेकिन यह सभी के इलाज के लिए नहीं है। इससे हृदय से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। यह धड़कनों पर असर डाल सकती है। दूसरी दवाओं की तरह इसके भी साइड इफेक्ट्स हैं। यह आम लोगों के लिए फायदे से ज्यादा नुकसानदेह हो सकती है