Home Blog

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक फसल उत्सव छेरछेरा मनाया गया।

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक फसल उत्सव छेरछेरा मनाया गया।

 

छुरा, मुड़ागांव–:–जनवरी माह में मनाए जाने वाला त्यौहार छेरछेरा पुन्नी या छेरछेरा तिहार भी कहते हैं। इस दिन छोटे छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुर्जुग सियान सभी थैले कंवर लेके अपनी टोली बनाकर घर घर जाकर एक स्वर में छेरछेरा माईक कोठी के धान ला हेर हेरा कहकर अन्न का दान मांगते हैं। इस दिन किसान अपनी नई फसल का धान का दान करते हैं धान कटाई और मिसाई के बाद अपने घर संग्रह कर के रखे रहते हैं, और इस त्यौहार का इंतजार में रहते हैं। मान्यता है कि इस दिन दान करने से घरों में धन धान्य की कोई कमी नहीं होती। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रेखराम ध्रुव, संजू दिवान, हेमंत, मोहर, राज, महारू दिवान, देवनाथ सभी ने घरों में जा जाकर अन्न का दान मांगा।

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया…

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया…


गोहरापदर –:–शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में आज दिनांक 04/12/2024 प्राचार्य डॉ टी एस सोनवानी के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार के मार्गदर्शन में रेड रिबन क्लब , यूथ रेड क्रॉस व एन. एस. एस. इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मां सरस्वती की वंदना तथा मुख्य वक्ता व अतिथियों का स्वागत किया गया।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात आज के मुख्य वक्ता डॉ डिकेन्द्र धुर्वे द्वारा अपने व्याख्यान में एड्स जागरूकता सम्बंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है। हालांकि एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) के प्रयोग में आने के बाद एड्स से मरने वालों की संख्या में कमी आई। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स की पहचान संभावित लक्षणों के दिखने के पश्चात ही हो पाती है। एचआईवी संक्रमण का अर्थ यह नहीं है कि वह व्यक्ति एड्स से भी पीड़ित हो। एड्स के लक्षण दिखने में 8 से 10 वर्ष तक का समय लग सकता है। एड्स की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा जाँच के पश्चात ही की जा सकती है। एचआईवी संक्रमण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को इस हद तक कम कर देता है कि इसके बाद शरीर अन्य संक्रमणों से लड़ पाने में अक्षम हो जाता है। एड्स शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को इतना दुष्प्रभावित कर देता है कि इस गंभीर बीमारी की रोकथाम या इसका उपचार करना आवश्यक हो जाता है।अवैध यौन संबंधों से बचना चाहिए, कॉन्डोम का इस्तेमाल करना चाहिए, उपयोग किए हुए सिरिंज का दोबारा किसी अन्य पर उपयोग नही करना चाहिए, नाई के द्वारा एक ब्लेड का इस्तेमाल केवल एक बार ही करना चाहिए। एड्स के संबंध में महाविद्यालय के स्वयंसेवक नीलकंठ सोरी, प्रियंका नायक, ओजस्वी सोनवानी, कविता सिन्हा व बिम्बाधर नागेश ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि एड्स विषाणु जनित एक लाइलाज रोग है, किन्तु उपचार या आंशिक चिकित्सा से कुछ जीवन अवधी बढायी जा सकती है। जिसके लिए संक्रमण के तुरन्त बाद ही उपचार कराना चाहिए। यह वायरस बॉडी फ्लुड जैसे- रक्त, स्पर्म, यौनस्त्राव, ऑर्गन ट्रांस्प्लांट के माध्यम से फैलता है , यह वायरस हाथ मिलाने या गले लगने या छींक से नही फैलता तथा दाता का एचआईवी टेस्ट कराना अनिवार्य होना चाहिए। एच आई वी एक रेट्रो वायरस है जिसका परीक्षण करने के लिए ELISA किट का उपयोग किया जाता है , आंशिक उपचार के रूप में संक्रमित व्यक्ति को ज्युडोविडिन(AZE) व डाई डीआक्सीनोसिन दिया जाता है तथा यह मेडिसिन बहुत ही महंगे होते है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री सनत कुमार ने बताया कि एड्स का रोगकारक एचआईवी(विषाणु) होता है, यह हमारे रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित कर उसे कमजोर कर देता है। माना जाता है कि यह वायरस सर्वप्रथम अफ्रीका के एक खास प्रजाति के बंदरो में पाया जाता था, सबसे अधिक एड्स के शिकार होने की स्थिति में भारत तीसरे नंबर का देश है, जहां लगभग 3.50 करोड़ लोगों को यह बीमारी है, जिसमें से 88% युवा इसके चपेट में है, इसके संबंध में जागरूकता फैलानी चाहिए, अनैतिक व असुरक्षित यौन संबंध से बचना चाहिए, बिना शर्माए इस विषय पर खुलकर बात करना चाहिए।
इसी संबंध में एड्स जागरूकता सम्बंधी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें सभी स्वयंसेवको ने हिस्सा लिया। सबसे अच्छा पोस्टर बनाकर सानिया मिर्ज़ा (बी कॉम तृतीय) ने प्रथम स्थान, प्रीति प्रधान (बी कॉम प्रथम) ने द्वितीय स्थान तथा पुष्पराज मांझी (बी ए प्रथम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को एड्स जागरूकता शपथ दिलवाई तथा अतिथि व्याख्याता श्री पंकज तिवारी द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ता , सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक वाणिज्य श्री सनत कुमार, स्वास्थ्य केन्द्र झरगांव से एमबीबीएस डॉ डिकेन्द्र धुर्वे, तथा अतिथि व्याख्याता श्री पंकज तिवारी, श्री दुर्गेश कुमार त्रिपाठी, श्री ओमप्रकाश कश्यप, श्री गुलशन यदु, श्री अविनाश रजक, श्री देवदत्त घृतलहरे व कार्यालयीन कर्मचारी श्री फाल्गुन सिंह नागेश, श्री नवीन कुमार बघेल, श्री मनमोहन प्रधान, श्री गौरीशंकर ओटी व समस्त महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

खुशी फाउंडेशन ने फखरपुर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– अली शेर कादरी की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तरप्रदेश)

खुशी फाउंडेशन ने फखरपुर थानाध्यक्ष को किया सम्मानित

बहराइच–:–फखरपुर थाना क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही चोरी की घटना का खुलासा किए जाने पर खुशी फाउंडेशन ने थानाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। खुशी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुकीद के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी नसीफ अहमद, प्रदेश सचिव अब्दुल कलाम, जिलाध्यक्ष बहराइच मोहम्मद आरिफ शाह के नेतृत्व में खुशी फाउंडेशन की टीम ने फखरपुर थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला को सम्मानित किया। फखरपुर क्षेत्र लगातार हो रही चोरियां का खुलासा थानाध्यक्ष की टीम ने किया था। फखरपुर पुलिस को अन्तर्जनपदीय चोरों के गिरोह को पकडने में कामयाबी मिली थी। इस अवसर पर जिला प्रभारी बहराइच वकील अहमद, अबुसहमा अंसारी युवा ब्लॉक प्रभारी कैसरगंज समेत खुशी फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

सी जी मैं भाजपा सरकार बनते ही दलाल सक्रिय….. प्रवीण अग्रिहोत्री, कांग्रेस

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोण्डागांव (छत्तीसगढ़)

सी जी मैं भाजपा सरकार बनते ही दलाल सक्रिय….. प्रवीण अग्रिहोत्री, कांग्रेस

फरसगांव–:– छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बनते ही प्रशासनिक अधिकारी दलाल का काम करने मे भिड़े हुऐ हैं वर्तमान में केशकाल विकास खंड के खंड शिक्षा कार्यालय में इतनी मोटी रकम का गबन फर्जी तरीके से शिक्षकों के खाते में डालकर विश्वास मे लिए बगैर मोटी रकम को फर्जी तरीके से आहरण भी कर लिया गया और उच्च अधिकारी हाथ में हाथ धरे बैठे हुए हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्री विधायक उच्च अधिकारी मिल बांट कर इस खेल को अंजाम दिए होंगे यदि वर्तमान सरकार में बैठे नेता अधिकारी पाक साफ है तो आज पर्यन्त इस विषय पर जांच क्यों नहीं हुई और हुई है तो भ्रष्टाचार में लिप्त संदेही शासकीय धन राशि का बंदरबांट करने वाले के ऊपर क्या कार्यवाही कि गयी है इस विषय पर सुक्षमता से जांच होनी चाहिए जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी 30 तारिक को जिले के कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी से भेंट कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही कि मांग करेगी

खालियाभांटा गांव में धान मिंजाई करते ट्रेक्टर में लगी भीषण आग ट्रेक्टर जलकर हुआ राख 50 पैकेट धान भी जलकर हुआ राख बाल– बाल बचा ट्रेक्टर चालक

✍🏻”लोकहित 24न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

खालियाभांटा गांव में धान मिंजाई करते ट्रेक्टर में लगी भीषण आग ट्रेक्टर जलकर हुआ राख 50 पैकेट धान भी जलकर हुआ राख बाल– बाल बचा ट्रेक्टर चालक

गरियाबंद ब्रेकिंग……..
गरियाबंद

धान मिंजाई करते ट्रेक्टर के लगी भीषण आग…..

ट्रेक्टर जलकर हुआ राख……

देवभोग थाना क्षेत्र के खालियाभांटा गांव का मामला…..

50 पैकेट धान भी जलकर हुआ राख…..

बाल–बाल बचा ट्रेक्टर चालक…..

लाखों का हुआ नुकसान.

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोहरापदर पंजीयन क्रमांक 65 के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चरण सिंह मांझी जी का स्वागत एवं पदभार ग्रहण

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता–जिला मीडिया प्रभारी रामानुज नेताम की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़ )

 

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोहरापदर पंजीयन क्रमांक 65 के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चरण सिंह मांझी जी का स्वागत एवं पदभार ग्रहण

गोहरापदर–:– आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गोहरापदर पंजीयन क्रमांक 65 के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री चरण सिंह मांझी जी का स्वागत एवं पदभार ग्रहण के कार्यक्रम में श्रीमान गोवर्धन सिंह मांझी जी पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री पुनीत राम सिंन्हा जी जिला महामंत्री भाजपा श्री खगेश्वर नायक श्री मेघराम बघेल जी लंबोदर साहू समिति प्रबंधक श्री अशोक सोंम समिति ऑपरेटर दिलीप साहू भुनेश्वर सिन्हा(किसान )जगता यादव(किसान )ने स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए साथ ही हमाल संघ ने भी नव नियुक्त अध्यक्ष का स्वागत कर बधाई दिये

डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

डबल इंजन की सरकार में तेज रफ्तार से चल रही है छत्तीसगढ़ में विकास की रेल – मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

रायपुर–:– 25 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में अब तेज रफ्तार से विकास की रेल चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कल रायपुर से बिलासपुर तक की अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के तेजी से विकास के संकल्प को पुनः दोहराया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 10 सालों में रेलवे के क्षेत्र में जो सकारात्मक बदलाव हुए, इसने न केवल यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिली है। उन्होंने कहा रेलवे के आधुनिकीकरण से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। रेलवे नेटवर्क के विस्तार से ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों को बड़े शहरों से जोड़ा जा रहा है, जिससे व्यापार और पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदे भारत, तेजस और गतिमान जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों ने यात्रा समय को काफी घटा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि आधुनिक ट्रेनों में वातानुकूलित डिब्बे, आरामदायक सीटें, वाई-फाई, ऑनबोर्ड कैटरिंग सुविधा मिल रही है। स्टेशन अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जिसने यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाया है। उन्होंने कहा कि ई-टिकटिंग और डिजिटल भुगतान ने बुकिंग प्रक्रिया को सरल और तेज बना दिया है। सौर ऊर्जा और बायो-टॉयलेट जैसी पहल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद कर रही हैं। भारतीय रेलवे अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और ऑटोमेशन जैसे आधुनिक तकनीकी उपायों के उपयोग की ओर आगे बढ़ रहा है, ताकि दक्षता और सेवा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि प्रदेश की आर्थिक तरक्की के लिए रेल परिवहन के समुचित उपयोग की ओर तेजी से आगे बढ़ा जाए। इसी क्रम में केंद्र सरकार के सहयोग से कई रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है और कई ऐसी परियोजनाएं हैं, जिनको विस्तार दिए जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन परियोजना के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। यह परियोजना लगभग 295 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी अनुमानित लागत 4021 करोड़ रुपये है। इस रेल लाइन का निर्माण छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण और प्रारंभिक निर्माण कार्यों के लिए 300 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस रेल लाइन में डोंगरगढ़ से कवर्धा के बीच 12 और कवर्धा से कटघोरा के बीच 15 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना न केवल क्षेत्र में यात्री सुविधा बढ़ाएगी बल्कि खनिजों के परिवहन और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत सरकार और रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में कई नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनका उद्देश्य राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और कनेक्टिविटी बढ़ाना है। कोरबा-अंबिकापुर नई रेल लाइन 180 किलोमीटर लंबी परियोजना है, जिसके सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए 16.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह परियोजना सरगुजा क्षेत्र में विकास को गति देगी। उसी प्रकार गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली तक 490 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के सर्वेक्षण के लिए 12.25 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। यह परियोजना सुदूर क्षेत्रों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने में मदद करेगी। सरडेगा-भालुमुडा डबल लाइन 37 किलोमीटर लंबी परियोजना ओडिशा और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। इस परियोजना के लिए 1360 करोड़ रुपये का प्रावधान है।छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर-बरवाडीह, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा, रावघाट-जगदलपुर और धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा रेल परियोजनाओं का डीपीआर तैयार हो रहा है। धरमजयगढ़-लोहरदगा परियोजना के लिए रेलवे द्वारा किए जा रहे सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल यात्री कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी, बल्कि औद्योगिक और खनिज संसाधनों के परिवहन को भी सुगम बनाएंगी। इनके अलावा, राज्य में कई अन्य छोटी रेल लाइन और मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाएं भी योजना में हैं, जो क्षेत्रीय विकास और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में जहां-जहां रेल परिवहन की आवश्यकता महसूस की जाएगी, उस दिशा में तेजी से पहल की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस यात्रा से मुझे बहुत कुछ जानने समझने का सुंदर अवसर मिला था। हम यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने और उनके समस्याओं के समाधान की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग से आवश्यक कदम उठाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण

खरीदी में शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाईः श्री श्याम बिहारी जायसवाल

समितियों से किसानों का 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने के दिए निर्देश

रायपुर–:– 25 नवंबर, 2024/
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मनेंद्रगढ़ के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। श्री जायसवाल ने धान खरीदी केंद्र रतनपुर, बरदर, खड़गंवा और बड़ाबाजार केंद्रों का निरीक्षण करते हुए धान खरीदी का जायजा लिया। श्री जायसवाल ने धान खरीदी केंद्रों में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए समितियों में धान खरीदी प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस दौरान श्री जायसवाल ने समितियों में धान बेचने आए किसानों को माला पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही समिति प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से ही धान खरीदी की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर सभी जिलों में धान खरीदी का कार्य सुगमतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि 21 क्विंटल प्रति एकड़ से कम धान खरीदी की शिकायत मिलने पर समितियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

छत्तीसगढ़ में 8.95 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

धान खरीदी के एवज में किसानों को 1575.16 करोड़ रूपए का भुगतान

रायपुर–:–25 नवम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का सिलसिला अनवरत जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीदी अभियान में अब तक 8.95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.91 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 1575 करोड़ 16 लाख रूपए का भुगतान किया गया है। धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि 25 नवम्बर को 47296 किसानों से 2.17 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हुई है। इसके लिए 51170 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 53439 टोकन जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को कैबिनेट की बैठक

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को कैबिनेट की बैठक

संविधान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

रायपुर–:– 25 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 26 नवम्बर को सवेरे 9.30 बजे राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज से अम्बेडकर चौक तक आयोजित पदयात्रा में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय पूर्वान्ह 11.50 बजे मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल होंगे।