गिधनी में श्रीराम के लगे जयकारे

गिधनी में श्रीराम के लगे जयकारे

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गिधनी में श्रीराम के लगे जयकारे


मुडा़गांव(कोरासी)–:–श्री अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर ग्राम गिधनी में बजरंग बली मंन्दिर प्रागंण में हवन पूजन एवं विभिन्न धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम किये गये।राम अयोध्या में 500 वर्षो बाद टाल में मंन्दिर में स्थापित हुये इस बात पर लोगों में भारी खुशी है। अक्षत कलश लेकर हिन्दू समाज को न्यौता देने से लेकर हरि नाम संकीर्तन,भजन,संध्या सहित अनके धार्मिक आयोजनों का नेतृत्व कर रही था।मगर गांवों से लेकर मोहल्ले तक लोग स्व स्फूते राम राज के लिये उत्साहित दिखे हिन्दु समाज ने अपने आदर्श श्रीराम जी का महाआरती विशाल भण्डार प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।और स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुत भी दिया।वही प्राण के रात्रि क्षेत्रभर के लोग दीपोत्सव के रुप में मनाएं हर घर के आंगन में रंगोली से सजे वहीं हर घर दीप जलाएं गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रुप से छत्तरसिंग ठाकुर,ओंकार सेन,उमान ठाकुर,कोमल ठाकुर,पुनितराम ठाकुर,भारत ठाकुर,गोवर्धन ठाकुर,नारायण सेन,देवांगन ठाकुर,संंतु यादव उत्तम ठाकुर,तेजनाथ चन्द्राकर,बेदुराम ठाकुर,देवनाथ ठाकुर,रेवा ठाकुर,शुत्रहन ठाकुर,रामू ठाकुर,कातुक ठाकुर,गैदलाल ठाकुर,अशोक ठाकुर,नीलकंण्ठ ठाकुर,तुलस सागर,यशपाल लोकेश,ओंकार,बादल,एवं ग्रामीण जन भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read