पीपरछेडी(जतमाईगढ) मडई का आयोजन अतिथियो मे दिये ग्रामवासियो को बधाई। 

पीपरछेडी(जतमाईगढ) मडई का आयोजन अतिथियो मे दिये ग्रामवासियो को बधाई। 

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

पीपरछेडी(जतमाईगढ) मडई का आयोजन अतिथियो मे दिये ग्रामवासियो को बधाई।

मुडा़गांव(कोरासी)।छुरा जनपद के ग्राम पंचायत पीपरछेडी(गायडबरी जतमाई गढ)मे मंगलवार को मैत्री मिलन(मडई मेला)समारोह का आयोजन किया गया।मडई मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्षा श्रीमती तोकेश्वरी मांझी छुरा,विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमती लक्ष्मी साहू एवं श्रीमती केशरी ठाकुर,व अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत पीपरछेडी श्रीमती नीरा बिसहत राम ध्रुव ने की वही विषेश अतिथी की आसन्दी पर पुर्व सरपंच अघण सिह ठाकुर,मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय महामंत्रीय प्रकाश सिन्हा, गुलशन सिन्हा,उपसरपंच गोविंद राम यादव,सरपंच प्रतिनिधि बिसहत राम ध्रुव,तेजस्वी यादव संवाददाता छुरा पुनितराम ठाकुर विराजमान रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी ने कहाकि हमारे ग्रामीण अंचलो मे मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है।बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है।मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं।वही जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने कहा कि मडई मेला उत्सव का प्रमुख उद्देश्य खरीफ फसल कटाई के बाद अपने देवी-देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है।जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं।जिला पंचायत सदस्य केशरी ध्रुव ने क्षेत्र वासियो को संबोधित किया कि  छत्तीसगढ़ के मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए परम्परा चली आ रही है। और यह मड़ई मेले हमारे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण जीवन और त्योहारों का प्रतिबिंब है।  कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय,प्रकाश शिन्हा, ग्राम के वरिष्ठ पूर्व मंडल अध्यक्ष अगहन सिग ठाकुर ने भी सम्बोधित कर ग्राम एवं क्षेत्र वासियो को सद्भावना मैत्री मिलन मडई मेला की शुभकामनाएँ दिये।वही मडई मेला उत्सव के दौरान रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तिसगढी गंगा सागर नाचा पार्टी कंकालीन (बालोद) का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष ग्रामीण विकास शुकलाल मरकाम, सज्जन यादव सचिव चैत राम ध्रुव,सरपंच गणेश राम ध्रुव,सरपंच राम कीर्तन,रोहित यादव कुमार नागेश,संतराम,दीनबंधु ध्रुव, पंच रुप सिंग मरकाम,जगत राम सोरी,उर्वसी बाई,कृष्णा मरकाम मोहनी बाई,जानकी ध्रुव,व कोषाध्यक्ष जतमाई धाम से मुकेश चन्द्रकार सहित हजारो की संख्या मे आस पास के ग्रामीण इलाकों से क्षेत्र्ववासी मडई मेला मे उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेमलाल यादव ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read