दो युवा साइक्लिस्ट निकले हसदेव बचाओ अभियान पर

दो युवा साइक्लिस्ट निकले हसदेव बचाओ अभियान पर

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक- सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

दो युवा साइक्लिस्ट निकले हसदेव बचाओ अभियान पर

गरियाबंन्द।इन दिनों छत्तीसगढ़ में एक मुद्दा बहुत गरम है और आदिवासी समुदाय के साथ सभी प्रकृति प्रेमी इस ओर देश-दुनिया के साथ सरकार के ध्यान को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।मामला हसदेव अरण्य का है और इसके संबंध में आम जनता तक इस बात को पहुँचाने के लिए छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला निवासी पहले साइकिल राइडर योगेश मरकाम और मध्य प्रदेश के राजेन्द्र आयाम साइक्लिंग पर निकले हैं।बता दें कि योगेश मरकाम पर्यावरण बचाओ उद्देश्य को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ राइड पर हैं।इन दोनों युवा साइक्लिस्ट का जोरदार और भव्य स्वागत डोंगरगढ़ में हुआ साथ ही दोनों युवा के नेतृत्व में लंबी बाइक रैली निकाली गई और हसदेव बचाओ के नारे लगाये गये।गोड़वाना युथ क्लब डोंगरगढ़ ने दोनों युवाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर संतोष पटोती अध्यक्ष, गोड़वाना युथ क्लब डोंगरगढ़, प्रवीण ठाकुर, किशोर ध्रुर्वे, राजेश नेताम, मुकेश मंडावी तथा युवा संगठन के साथी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read