सुख-संम्बृधि और संस्कृति का परिचय मड़ाई मेला-नीलकंठ।

सुख-संम्बृधि और संस्कृति का परिचय मड़ाई मेला-नीलकंठ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सुख-संम्बृधि और संस्कृति का परिचय मड़ाई मेला-नीलकंठ।

छुरा–:–आदिवासी विकास खंंड छुरा के वनांचल से घिरा ग्राम कामकाज (पेंड्रा)40 वर्ष बाद भव्य मड़ाई मेला का आयोजन किया गया था।
सांस्कृतिक महोत्सव इस मड़ाई-मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य व आदिवासी नेता छग सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष नीलकंठ सिंह ठाकुर थे।अध्यक्षता क्षेत्रीय जनपद सदस्य जागृति ठाकुर ने किया।विशेष अतिथि बतौर जनपद सदस्य दीपक चन्द्राकार, थानेश्वर कंवर,सरपंच संघ ब्लाक गरियाबंद के अध्यक्ष मनीष ध्रुव,समाज सेवी मोहित चन्द्राकार,मुन्ना पटेल, झलेन्द्र(पीन्टू)साहू साहू सहित प्रमुख रुप से उपस्थित थे।अतिथि के द्वारा ग्राम के सभी देवताओं पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।वही सभी अतिथियो का ससम्मान फुल माला से स्वागत किया गया।यूटुबर लोकप्रिय कलाकार आदिवासियों गौरव अमलेश नागेश का सम्मान किया गया।सरपंच मनीष ध्रुव,दीपक चन्द्राकार,मोहित चन्द्राकार, मुन्ना पटेल ने अपने-अपने विचार रखे।वही मुख्य अतिथि नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि मडा़ई-मेला महोत्सव ग्राम के सुख-संबृध और संस्कृति का परिचय देता है।ग्राम के सभी देवी-देवता कहाँ -कहाँ विराज मान है उनकी पूजा अर्चना कर, इसकी जानकारी आने वाले पीढ़ी को बताया जाता है। ताकि यह सांस्कृतिक परंपरया बरकरार रहे।
इस मड़ाई मेला में आसपास के ग्राम सिवनी,पेंड्रा हीराबतर,राजपुर,देवरी,खरखरा से बडी़ संख्या में उपस्थित होगाकर भव्य मेला का हिस्सा बनकर शोभा बढ़ाये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read