बढ़ती बेरोजगारी और न्याय का हक मिलने तक” के नारे के साथ विधानसभा स्तरीय मशाल रैली का आयोजन रायपुर पश्चिम युवा कांग्रेस द्वारा किया गया..

बढ़ती बेरोजगारी और न्याय का हक मिलने तक” के नारे के साथ विधानसभा स्तरीय मशाल रैली का आयोजन रायपुर पश्चिम युवा कांग्रेस द्वारा किया गया..

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻 “लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

“बढ़ती बेरोजगारी और न्याय का हक मिलने तक” के नारे के साथ विधानसभा स्तरीय मशाल रैली का आयोजन रायपुर पश्चिम युवा कांग्रेस द्वारा किया गया..

विधानसभा अध्यक्ष आज़ाद वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई मशाल रैली।

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार आज पश्चिम विधानसभा में मशाल रैली निकाल कर युवा कांग्रेस के नेताओ ने किया केंद्र और प्रदेश शासित बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन।

रोजगार दो न्याय दो के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी डॉ पलक वर्मा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी रायपुर ज़िला प्रभारी आदिल आलम खेरानी जी सह प्रभारी अभिलाषा पोयम जी दीक्षा पांडेय जी,ज़िला अध्यक्ष विनोद कश्यप भक्कू जीं के निर्देश पर रायपुर पश्चिम विधानसभा में मशाल यात्रा निकाली गयी – यह मशाल यात्रा अनुपम गार्डन के पीछे गेट टैंक से प्रारंभ होकर रविशंकर विश्वविद्यालय गेट पर समाप्त हुई….

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव सुमित सरकार ,अपराजीत तिवारी जी ,ज़िला अध्यक्ष विनोद कश्यप भक्कु जीं,ज़िला महासचिव शैंकी ठाकुर जी, दिनेश मिश्रा जीं,दिनेश मिश्रा जी राजेश साहू,कैलाश साहू ,पंकज सिंग ठाकुर बबलू दीप ,फ़रदीन खोकर ,सहित रायपुर शहर जिला युवा कांग्रेस / विधानसभा /ब्लॉक / एवं पुर्व में रहे पद में रहे, पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे…

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read