उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के एन्टीपोचिंग टीम एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल सहित तीन तस्करों को दबोचा।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के एन्टीपोचिंग टीम एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल सहित तीन तस्करों को दबोचा।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट मैनपुर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के एन्टीपोचिंग टीम एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम ने वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल सहित तीन तस्करों को दबोचा।

गरियाबंद-:–वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माननीय केदार कश्यप जी वन मंत्री जलवायु परिवर्तन छत्तीसगढ़ रायपुर, सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक(वन्यप्राणी) रायपुर,व्ही.श्रीनवास राव (प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख) छत्तीसगढ़,एम.मर्शीवेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व रायपुर सहित वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में 05 जनवरी 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर, एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय उड़नदस्ता टीम रायपुर एवं वन मण्डल खैरागढ़ परिक्षेत्र रेंगाखार,(वन मण्डल कवर्धा) के साथ संयुक्त टीम गठित कर सामान्य वन मण्डल खैरागढ़ के अंतर्गत वन परिक्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम कुम्हरवारा बकरकट्टा मार्ग पर वन्यप्राणी तेंदुआ के खाल का खरीदी-बिक्री करने के फ़िराक में घुम रहे तीन व्यक्तियों जिसके नाम (01.) अमरसिंह पिता टिकैत साहू निवासी ग्राम कनिया (साल्हेटेकरी) ज़िला बालाघाट मध्यप्रदेश,(02.) सतिराम पिता लक्ष्मण जाति बैगा निवासी ग्राम खम्ही थाना बकरकट्टा जिला खैरागढ़ छत्तीसगढ़,(03.) गैस लाल पिता समल सिंह जाति गोंड़ कुम्हरवाड़ा ज़िला खैरागढ़ छत्तीसगढ़,को पकड़ लिया गया।
तीनों आरोपियों को न्यायलयीन कार्यवाही के लिए,वन परिक्षेत्र अधिकारी साल्हेवारा के सुपुर्द में दिया गया। विवेचना अधिकारी के द्वारा वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 के धारा के तहत 07 फरवरी 2024 को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी छुई खदान जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के समक्ष पेश किया गया।
एवं तीनों आरोपियों को उप-जेल खैरागढ़ (सलोनी) में जेल दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद और छत्तीसगढ़ राज्य उड़नदस्ता टीम सल्हेवारा वन परिक्षेत्र वन (मण्डल खैरागढ़) एवं रेंगाखार परिक्षेत्र वन (मण्डल कवर्धा) के सदस्यों का विषेश योगदान रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read