राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव -संत अंजनीनंदन शरण महराज ने दिया,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को न्योता।

राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव -संत अंजनीनंदन शरण महराज ने दिया,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को न्योता।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट मैनपुर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव -संत अंजनीनंदन शरण महराज ने दिया,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को न्योता।

गरियाबंद-:–राष्ट्रीय संत-सुरक्षा परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव,संत अंजनीनंदन शरण महराज जी ने मंत्री निवास पहुंच कर धार्मिक न्यास,धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात किया।
इस दौरान प्रदेश सचिव संत अंजनीनंदन शरण महराज एवं युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ने गुलदस्ता भेंट कर मंत्री अग्रवाल को बधाई दी।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने संत अंजनीनंदन शरण महराज जी के आगमन पर अभिनन्दन करते हुए चरण-स्पर्श कर आशिर्वाद लिया‌। तथा धर्मस्व कार्य से संबंधित विषय पर विषेश वार्तालाप किया।
साथ ही संत अंजनीनंदन शरण महराज जी ने छूरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम कुण्डेरादादर में स्थित,अपनें अंजनी आश्रम आने का न्यौता दिया।
जिस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा अतिशीघ्र समय निकाल कर आश्रम पहुंचने का आश्वासन दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read