नयापारा प्रीमियर लीग सुपर 8 अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024

नयापारा प्रीमियर लीग सुपर 8 अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

नयापारा प्रीमियर लीग सुपर 8 अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024
प्रथम पुरुस्कार1200
द्वितीय गेंद बल्ला
फायनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम महादेव11 एवम्
भेजीपदर vs महुलपारा के बीच 2ñdसेमीफाइनल खेला जाएगा इसमें से जो भी टीमें जीत हासिल करने के बाद लिटिल किंग कोबरा महादेव11 के साथ फायनल में भिड़ेगी।सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए किंग कोबरा क्लब के द्वारा लिटिल किंग कोबरा टीम महादेव 11 मनोबल एवम् मार्गदर्शन दिया जा रहा है जिसके फल स्वरूप फाइनल मैच में लिटिल किंग कोबरा महादेव 11 अंडर16 की टीम ने प्रवेश करने में कामयाबी पहली कृतिमान हासिल किया है।किंग कोबरा क्लब अमलीपदर के उपाध्यक्ष शेरा प्रधान के नेतृत्व में महादेव 11 लिटिल किंग कोबरा टीम के सभी फ्लेयरों को बूमर चिंगम खिला कर उनको प्रोत्साहित एवम् उत्साहवर्धन करते ग्राउंड में अपने अच्छा खेल का प्रदर्शन कर अपने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाला गुरुमंत्र फायनल महामुकाबला के लिए दिया गया।
जय जय किंग कोबरा

किंगकोबरा क्लब
किंग कोबरा क्लब अमलीपदर के अध्यक्ष आकाश मिश्रा उपाध्यक्ष समर पाण्डेय उपाध्यक्ष शेरा प्रधान संयुक्त सचिव नरसिंह निषाद कोषाध्यच कुलेश श्रीवास संरक्षक वेदव्यास निषाद एवम् समस्त किंग कोबरा क्लब के सदस्यों के अथक प्रयास परिश्रम से ही खेल का स्तर को ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल से ही खेल के प्रति जागरूक कर मनोबल बढ़ाने में सहायक साबित हो रहें है।
किंग कोबरा क्लब अमलीपदर के द्वारा खेल के स्तर को ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए पूरी किंग कोबरा क्लब अहम योगदान निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सफल साबित हो रहें है 10वर्षो से लेकर 19वर्षो के युवा पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर के युवाओं का मनोबल बढ़ाने में अहम योगदान दे रहें है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read