कवर्धा हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा और दी एक सप्ताह की चेतावनी

कवर्धा हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा और दी एक सप्ताह की चेतावनी

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कवर्धा हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा और दी एक सप्ताह की चेतावनी
गरियाबंद :- कवर्ध ज़िले के लालपुर हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल 20 जनवरी की दरमियानी रात गौ सेवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले को लेकर विहिप, बजरंग दल गौ सेवक साधराम की हत्या के विरोध में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज़िले के कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा।
इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को हत्या के शक में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शासन की तरफ से मृतक गौ सेवक साधराम के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई थी, जिसे उसके परिजनों ने दो दिन पहले कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर लौटा दिए थे. साथ ही कातिलों को फांसी की सजा देने और एक करोड़ की मुआवजा, मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और गला रेतकर हत्या की वैसे ही आरोपियों की भी गले के बदले गले की मांग कर रहे हैं.


यह है पूरा मामला
कवर्धा कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर कला गांव में 20 जनवरी की दरमियानी रात एक व्यक्ति का शव मिला था. मृतक का नाम साधराम यादव (50) था. वह कवर्धा के एक गोशाला में चरवाहा का काम करता था. घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग है. रात के समय घटना स्थल पर साधराम यादव व इन आरोपियों के बीच विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे।


इसी विषय को लेकर गरियाबंद ज़िले के विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय को दिया गया जिसमे मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, जिला संयोजक कुलेश्वर सिंहा , जिला सहसंयोजक विकास शर्मा, आयुष यादव, सौरभ साहू, हेमंत सिदार आदित्य त्रिवेदी, वैभव सोनी, रेशम उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read