सघन अभियान के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक तस्कर सहित बरामद किये 1.5 किलोग्राम चरस |

सघन अभियान के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक तस्कर सहित बरामद किये 1.5 किलोग्राम चरस |

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– सैयद उबेद अली की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

सघन अभियान के दौरान एसएसबी 42वीं वाहिनी ने एक तस्कर सहित बरामद किये 1.5 किलोग्राम चरस |

आज दिनांक 15 फरवरी 2024 को समय लगभग 5 बजकर 10 पर 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-I के उप कमांडेंट प्रचालन के निर्देशन में सीमा चौकी निविया के द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर एक संयुक्त गश्त निकली गयी जिसमे एसएसबी के कार्मिक तथा ऊ.प्र. पुलिस रुपैडिहा के कार्मिक सामिल रहे | गश्त के दौरान सीमा स्तम्ब संख्या 651/04 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में नेपाल से एक युवक आते हुए दिखाई दिया जो कंधे पर एक छोटा बैग के साथ भारत की तरफ आ रहा था, गश्त दल को देखते ही व्यक्ति ने भागने की कोसिस किया लेकिन भागने में असफल रहा | गश्ती दल के द्वारा पकडे गए व्यक्ति से भागने का कारण व नाम पता पूछा गया | पूछ ताछ के दौरान संभावित अभियुक्त के द्वारा अपना नाम- भीम बहादुर रोका ,उम्र- 45 वर्ष, पिता -मंजीत रोका, ग्राम चुनाड, वार्ड नंबर-9, जिला-रुकुम, राष्ट्र-नेपाल बताया । गश्त दल के द्वारा भागने का कारण पूछा गया व्यक्ति ने डरते हुए बताया की इसमें 1.5 किलो ग्राम चरस है जिसके कारण मै भाग रहा था | यह चरस भारत (रुपैडिहा ) में किसी अंजान व्यक्ति को देना हैं | जिसके बदले में मुझे काफी पैसे मिलने वाले हैं |बरामद 1.5 किलो ग्राम चरस व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रूपैडीहा जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया |गश्ती दल में एसएसबी के कार्मिक उप निरीक्षक सामान सतीश चंद्र राय, मुख्य आरक्षी राधेश्याम,आरक्षी विवेक कुमार,महेंद्र कुमार सिंह,लखन सिंह तथा ऊ.प्र.पुलिस के उप निरीक्षक संतोष कुमार, आरक्षी जयचंद गोंड गश्ती दल में शामिल रहे । 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -1 के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि हमारे द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हमारे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read