चंदा स्व सहायता समूह गुरुजीभाटा(अ)की महिलाओं द्वारा किया जा रहा अगरबत्ती का निर्माण

चंदा स्व सहायता समूह गुरुजीभाटा(अ)की महिलाओं द्वारा किया जा रहा अगरबत्ती का निर्माण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

चंदा स्व सहायता समूह गुरुजीभाटा(अ)की महिलाओं द्वारा किया जा रहा अगरबत्ती का निर्माण

अमलीपदर–:–गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान चंदा स्व सहायता समूह ग्राम गुरुजीभाटा के महिला समूह के द्वारा अगरबत्ती का निर्माण किया जा रहा है मार्केट में ग्रामीणों का मांग बढ़ रहा है आपको बता दें कि अगरबत्ती सभी रेटों पर उपलब्ध है चंदा स्व सहायता समूह के अध्यक्ष श्रीमती मेनका साहू एवं पी आर पी श्रीमती निधि साहू ने बताया कि और भी प्रकार के अगरबत्ती का निर्माण किया जाएगा और गांव-गांव तक इस अगरबत्ती को पहुंचाया जाएगा ताकि लोग देख कर आजीविका अपना सके अगरबत्ती का निर्माण बैंक से लोन लेकर समूह की दीदीयो द्वारा किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से पी आर पी श्रीमती निधि साहू चंदा समूह के श्रीमती अध्यक्ष मेनका साहू प्रमिला यादव रूपादी दसमीं पादुका रामसिग रामेश्वरी साहू आर बी के प्रमुख रूप से शामिल रहे

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read