विदाई समारोह में शिक्षक ने बच्चों को दी सीख, बोले-निडर होकर पाएं ज्ञान

विदाई समारोह में शिक्षक ने बच्चों को दी सीख, बोले-निडर होकर पाएं ज्ञान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विदाई समारोह में शिक्षक ने बच्चों को दी सीख, बोले-निडर होकर पाएं ज्ञान


गरियाबंद–: –शा.उच्च. मा. विद्या. पिपरछेड़ी, वि. ख. गरियाबंद में 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल प्रशासन की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन खुमेश्वरी कोम्मर्रा, हेमसागर एवम् लक्ष्मी के द्वारा गया किया। वहीं, स्कूल के प्राचार्य बसंत त्रिवेदी, ग्रामीण अतिथियों, विद्यार्थियो सहित समस्त गुरुजनों श्री कामता प्रसाद, वीरेंद्र सिन्हा, रवि प्रकाश अंगारे, हरिनारायण यादव, किरण लाल दीवान, सूरज महडिक,दिनेश कुमार निर्मलकर, दीपक कुमार, हेमंत कुमार, बृजभूषण साहू, डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, नूतन साहू, योगेश्वरी यादव, यशवन्त नाग, बाबूलाल बेल, तारसिंह शोरी, बैजनाथ नेताम, सत्यम पटेल, पुरसोत्तम एवम् टेकराम शोरी मौजूद रहे। समारोह में मधुर संगीत, ड्रामा, खेल और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान मनोरंजक कार्यक्रमों में अतिथियों के द्वारा नगद उपहार देकर समारोह को यादगार बनाया।
छात्रा प्रमुख गरिमा और छात्र प्रमुख त्रिलोकराज ने विद्यार्थी जीवन की मधुर स्मृतियों से टीचरों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।
शिक्षको द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बोले कि शिक्षा के क्षेत्र में इंसान को जिंदगी भर हर चीज को सीखने की जरूरत होती है, आगे जन्हा भी शिक्षा ले,निडर होकर ज्ञान प्राप्त करे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read