आदिवासी राजगोंड़ समाज केन्द्र सभा झरगांव में नवनिर्मित बुढ़ादेव गुड़ी उद्घाटन व सम्मेलन हुआ सम्पन्न

आदिवासी राजगोंड़ समाज केन्द्र सभा झरगांव में नवनिर्मित बुढ़ादेव गुड़ी उद्घाटन व सम्मेलन हुआ सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आदिवासी राजगोंड़ समाज केन्द्र सभा झरगांव में नवनिर्मित बुढ़ादेव गुड़ी उद्घाटन व सम्मेलन हुआ सम्पन्न

आदिवासी राजगोंड़ समाज के पूर्वजों ने झरगांव के जिस जगह पर समाज के बनाये थे नियम उसी जगह पर अपने इष्टदेव बुढादेव चतुर्भुज को किया स्थापित

गरियाबंद -:-चारगढ के राजगोंड़ समाज ने मैनपुर विकासखण्ड के झरगांव में अपने इष्टदेव बुढ़ादेव का विशाल मंदिर का निर्माण करवाया है। इस विशाल मंदिर जिसे क्षेत्रीय बोली में गुढ़ी कहा जाता है वहां बुढादेव की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया।बुढादेव के गुढ़ी उद्घाटन के अवसर पर समाज के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये 20 से 23 फरवरी तक चला इस विशाल आयोजन में समाज प्रमुखों के अलावा समाज के लोगों के द्वारा मंदिर के गुम्बद को अष्ट धातुओं सहित धन धान्य से भरे जाने का दृश्य आकर्षण का केन्द्र रहा ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में लोकसभा नवरंगपुर के सांसद माननीय रमेश चंद्र मांझी केन्द्र सभा झरगांव के संरक्षक श्री गोवर्धन सिंह मांझी केन्द्र सभापति श्री डमरुधर पुजारी, केन्द्र सभा सलाहकार श्री हेमसिंह ध्रुवा और श्री सेवन पुजारी, भुमि दानदाता श्री कांतिलाल पाथर श्रीमती शशीकला पाथर ,अंतराज्यीय कंमिटी के सदस्य श्री धनसिंह मरकाम व दयाराम मांझी केन्द्र सभा सचिव श्री अनंतराम नागेन्द्र नागेश ,केन्द्र सभा उपसभापति श्री भीमसेन मरकाम , श्री सदाराम सोरी , श्री रुपाधर ध्रुवा व श्री लम्बुधर नेताम , केन्द्र सभा झरगांव के प्रवक्ता व कार्यक्रम के संचालनकर्ता श्री दुष्यंत ध्रुवा पूर्व तहसीलदार श्री हृदयानंद मांझी व श्रीमती अंबिका मरकाम केन्द्र सभा मिडिया प्रभारी तानसिंह मांझी व सनत मांझी युवा प्रभाग के अध्यक्ष रुपेन्द्र सोम महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संगीता मांझी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष टीकमसिंह मांझी झरगांव ग्रुपसभा सभापति श्री सत्यवान सोरी गिरसुल ग्रुपसभा सभापति जितेन्द्र मांझी ढोर्रा ग्रुपसभा सभापति धनुराम पोटा मैनपुर ग्रुपसभा सभापति बल्देव राज ठाकुर टिकरापारा ग्रुपसभा सभापति हरिशंकर मांझी गोलमाल ग्रुप सभा सभापति उमरिया नागेश मदांगमुड़ा ग्रुप सभा सभापति नेहरु पोर्ते कोयबा ग्रुपसभा सभापति बीरसिंह मांझी झाखरपारा ग्रुप सभा सभापति जगत राम मरकाम सुकलीभाटा ग्रुप सभा सभापति हरिसिंह सोरी मुड़गेलमाल ग्रुप सभा सभापति हलमन ध्रुवा भेजीपदर ग्रुप सभा सभापति महेंद्र सोमवंशी ग्रुप सभा-चिंगरमाल सभापति श्री बालकराम मरकाम, छुराराज परिक्षेत्र संरक्षक श्री विराटसिंह नेताम , छुराराज परिक्षेत्र सचिव श्री भुवेन्र्द मरकाम , ग्रुपसभा-कंनफाड सभापति श्री अमरसाय मरकाम, ग्रुपसभा-नवाडीह सभापति श्री शोभित राम नेताम , ग्रुपसभा-बागबाहरा सभापति श्री तुलाराम मरकाम , ग्रुपसभा-कोसमबुडा सभापति श्री राजाराम मरकाम और राजगोंड़ समाज चारगढ़ के हजारों सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल।
बच्चों से बुढ़े तक परम्परागत पोशाक में दिखे
आदिवासीयों के ईष्ट बुढ़ादेव मंदिर उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जहां समाज ने परम्परागत पोशाक को समाज के लिये अनिवार्य कर दिया था वहीं इस विशाल आयोजन में सभी पदाधिकारियों के अलावा अपने परम्परागत पोशाक धोती कुर्ता में दिखे वहीं बच्चे भी धोती पहन कर वालेंटियर का कार्य करते दिखे।
झरगांव में पूर्वजों ने बनाये थे समाजिक कायदे कानून इसलिये यहां ईष्ट देव को किया स्थापित
आदिवासी राजगोंड समाज का अपना समाजिक नियम है चारगढ़ के समाज के लोगों का मानना है झरगांव के जिस स्थान पर बैठकर पूर्वजों ने समाज के लिये कायदे कानून बनाये थे समाज ने आज उसी स्थान पर अपने ईष्ट देव का मंदिर बनाया और सामाजिक सम्मेलन आयोजित कर कुछ नियमो में संशोधन भी किये ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read