छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत, स्थानीय महिला एवं मितानिन दीदियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान व महिला हिंसा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत, स्थानीय महिला एवं मितानिन दीदियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान व महिला हिंसा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– टेलू राम कश्यप की रिपोर्ट मैनपुर गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत, स्थानीय महिला एवं मितानिन दीदियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान व महिला हिंसा मुक्ति अभियान का सफल आयोजन किया गया।

गरियाबंद–:- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत ग्राम-खोखमा/धुर्वागुड़ी में स्थानीय महिला एवं मितानिन दीदियों द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशे के खिलाफ जन-जागरूक किया गया।

इस आयोजन में प्रमुख सरपंच रामप्रसाद नेताम ने स्थानीय महिला व मितानिन दीदियों की सराहना करते हुए,उन्हें आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत साय-सरकार के नेतृत्व में नशे के खिलाफ विषेश,नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है,हमें इस ओर विषेश ध्यान रखते हुए अपने गांव एवं घर-परिवार में जागरूकता की जरूरत है,नशा मुक्ति से देश समाज एवं घर परिवार में सुख-शांति और खुशहाली लाया जा सकता है।
तथा नशा से उत्पन्न होने वाले गांव-मोहल्ले एवं घर-परिवार में वाद-विवाद व महिला हिंसा जैसे परिस्थितियों पर लगाम लगाया जा सकता है। उन्होंने इस आयोजन में उपस्थित समस्त महिला एवं मितानिन दीदियों को सल्पाहार करा करके,इस आयोजन की
ग्राम-पंचायत कार्यालय धुर्वागुड़ी स्थित बरगद चबुतरा में शुभारम्भ किया। इसके बाद स्कूल प्रांगण,बस स्टैंड एवं गांव के चौक-चौराहे पर नुक्कड़ नाटक सभा कर,नशा के खिलाफ,ग्रामीणों को अधिक से अधिक जागरूक होने की अपील भी की। इस अवसर पर स्थानीय महिला एवं मितानिन दीदियों सहित स्कूली विभिन्न बच्चों व शिक्षकों द्वारा जूलूस प्रदर्शन कर,नशा के खिलाफ विभिन्न नारा लगाते हुए गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
इस आयोजन में प्रमुख मितानिन स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक श्रीमती पार्वती नागेश,मितानिन प्रशिक्षक श्रीमती जमुना प्रधान,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग इंदागांव परिक्षेत्र वन रक्षक सत्यनारायण प्रधान,सचिव थानसिंह नायक,वार्ड-पंच टेलू राम कश्यप,रोजगार सहायक अमरसिंह मांझी,पेंटर संतोष कुमार सोनी, मि. श्रीमती गोमती,मि.श्रीमती उमा,मि.श्रीमती माधुरी,मि.श्रीमती रुखमणी,मि.श्रीमती हिरादी,मि.श्रीमती प्रमिला,मि.श्रीमती देवकी,मि.श्रीमती जानकी,मि.श्रीमती कौशल्या,मि.श्रीमती मदना,मि.श्रीमती पुनेबाई,श्रीमती सजमनी,श्रीमती कुन्तुला पटेल सहित विभिन्न ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read