छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज अभनपुर बेलर परिक्षेत्र का 29 वा सम्मेलन संपन्न :

छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज अभनपुर बेलर परिक्षेत्र का 29 वा सम्मेलन संपन्न :

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट (छत्तीसगढ़)

छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज अभनपुर बेलर परिक्षेत्र का 29 वा सम्मेलन संपन्न :

अभनपुर –: –छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज अभनपुर बेलर परिक्षेत्र का 29 वा सम्मेलन गुरुवार को सारखी रोड अभनपुर बस्ती के सामाजिक भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंद्रकुमार साहू,अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, विशिष्ट अतिथि चूड़ामणि निर्मलकर प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय रजक महासंघ एवं प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी, कैलाश गुप्ता पार्षद,सुरज साहू जनपद पंचायत सदस्य, थे ।कार्यक्रम के प्रारंभ में ईस्ट देवी नातिन धोबीन दाई, संत गाडगे महाराज के छाया चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। संत गाडगे महाराज के 148वाँ जयन्ती के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
मुख्य अतिथि विधायक इंदकुमार साहू ने कहा कि धोबी रजक समाज मेहनतकश समाज हैं, वक्ताओं ने संत गाडगे को स्वच्छता अभियान का आद्य प्रवर्तक गुरू बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज से अशिक्षा, दहेज प्रथा, अस्पृश्यता, मद्यपान और पशु बलि आदि कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जीवन भर कार्य किया और समाज को नई दिशा दी।प्रदेश महासचिव चूड़ामणि निर्मलकर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संत गाडगे महाराज हमारे समाज के गौरव थे,लेकिन आधुनिक भारत के स्वच्छता अभियान के जनक भी थे ।उनके जयन्ती के अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में उनका जिक्र करते हुए, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
श्री निर्मलकर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए, समाज के लोगों को उनका अधिक से अधिक योजना का लाभ उठाने की अपील भी किया।
वक्ताओं ने संत गाडगे को स्वच्छता अभियान का आद्य प्रवर्तक गुरू बताते हुए कहा कि उन्होंने समाज से अशिक्षा, दहेज प्रथा, अस्पृश्यता, मद्यपान और पशु बलि आदि कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जीवन भर कार्य किया और समाज को नई दिशा दी। इस अवसर पर जवाहर निर्मलकर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक,झुमुक निर्मलकर ,घनश्याम निर्मलकर, कल्याण निर्मलकर अध्यक्ष, जनक निर्मलकर, खूबचंद निर्मलकर,परमेश्वर निर्मलकर, मनहरण निर्मलकर, गणेश निर्मलकर, राजा राय पार्षद,नारायण निर्मलकर, महेंद्र निर्मलकर, ऋषि निर्मलकर, महिला प्रकोष्ठ से ओमेश्वरी निर्मलकर, रामेश्वरी निर्मलकर, हीरा बाई निर्मलकर, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read