राजिम कुंभ कल्प मेला में बच्चो ने किया अखाड़ा का प्रदर्शन

राजिम कुंभ कल्प मेला में बच्चो ने किया अखाड़ा का प्रदर्शन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राजिम कुंभ कल्प मेला में बच्चो ने किया अखाड़ा का प्रदर्शन

राजिम कुंभ कल्प मेला माघी पूर्णिमा से शुरू होकर महाशिवरात्रि तक चलेगा जिसमे छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन मुख्य मंच और नदी मंच पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नदी मंच में बलयुग बजरंग अखाड़ा के बच्चो ने यशवंत तारक के नेतृत्व में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया जिसमे लाठी से विविध कला, तलवार, चाकू, भन्नती आदि चलाया। जिसका संचालन संतोष कुमार तारक ने किया। इस प्रदर्शन के समय बलयूग बजरंग अखाड़ा के गुरु मार्गदर्शक घुराऊ तारक मिलु तारक, झाड़ू तारक ईशु तारक बसंत पटेल नरेश सेन, जयंत यादव, यशवंत तारक संतोष कुमार तारक साहित अखाड़ा के सभी बाल कलाकार उपस्थित रहे जिसे संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read