ब्रह्मकुमारीज गरियाबंद में मनाया 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती

ब्रह्मकुमारीज गरियाबंद में मनाया 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

ब्रह्मकुमारीज गरियाबंद में मनाया 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती


गरियाबंद–:– देवभोग मार्ग स्थित शिव शक्ति भवन ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर मे 88वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव मनाया गया। महाशिवरात्रि पर अपने अहंकार और बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना होगा

ताकि हमारे जीवन का उद्देश्य सही मायनों में पूरा हो सके। यह बात महाशिवरात्रि महोत्सव पर शिव जयंती कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे मनोबल को बढ़ाने के लिए हमें परमात्मा की शक्ति की आवश्यकता होती है, जो हमें साधना से मिलती है। समारोह में शिव ध्वजारोहण कर सभी को विकारों, बुराइयों को परमपिता शिव परमात्मा को दान करने का संकल्प दिलाई गई। महोत्सव को लेकर शिवशक्ति भवन के हॉल को विशेष रूप से शिव ध्वज से सजाया गया है। विशेष रूप से योग साधना का दौर जारी है। मुख्य ध्वजारोहण सुबह 8 बजे हॉल के सामने शक्ति विशाल ध्वज फहराया गया एवम् परमात्मा शिव की जन्मदिवस मना कर विशेष प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ सेवाधारी गंगासागर दीवान, लखन लाल चंद्राकर, डॉ जीवन लाल, जीवन लाल देवांगन, लाल सिंह दीवान,धर्मेंद्र ठाकुर शिक्षाविद समाजसेवी डॉ. ओमप्रकाश वर्मा, विकास पारख, अनूप महाडिक, रामस्वरूप साहू जी, अधिवक्ता नारायण साहू, एएसएलआर विजय सिंह, रुखमणि साहू सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read