फूले फ्लाश के फूल

फूले फ्लाश के फूल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

फूले फ्लाश के फूल

मुडा़गांव कोरासी–:–बसंत ऋतु में अब क्षेत्र के फ्लाश के पेडो़ में सुर्ख चटक लाल फ्लाश का फूल हमें फाल्गुन का अहसास कराता हैं।इस फ्लाश के फूल की तस्वीर पुनितराम ठाकुर ने नदी किनारे के पास अपने मोबईल के कैमर में कैद किया है क्षेत्र के अधिकांश फ्लाश वृक्षों में अब यह फूछ लग चुका है खासकर गर्मी के दिनों में खिलने वाला यह फ्लाश का फूल काफी सुन्दर और आकर्षक नजर आता हैं।बसंत ऋतु में इनका खिलना शुरु हो जाता है।विभिन्न रासायनिक गुण होने के कारण यह वृक्ष विशेष उपयोगी माना जाता है।इसे टेसू का भी कहते है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read