बड़ी धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हरदी में मनाया गया

बड़ी धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हरदी में मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बड़ी धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हरदी में मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 12/3/2024 मंगलवार ग्राम हरदी,जिला गरियाबंद मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती लालिमा ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती इंद्राणी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदी विशिष्ट अतिथि श्री फिरतू राम कंवर सभापति जिला पंचायत गरियाबंद प्रेरक संस्था प्रमुख आर.जी.सिन्हा जिला गरियाबंद श्रीमती सकुंतला साहू जनपद सदस्य गरियाबन्द एवं ग्राम मुखिया रूपसिंग ठाकुर,ढेलऊ राम साहू, मितानिन दीदी श्रीमती निर्मला साहू,श्रीमती केसर ध्रुव,उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जनपद अध्यक्ष कहा की आज महिलाये सभी क्षेत्र मे आगे बड़ रही है चाहे शिक्षा,स्वास्थ्य एवं परिवार की जिम्मेदारी सही रूप से निर्वाहन कर रही है,प्रेरक सस्था प्रमुख श्री रामगूलाल सिन्हा उदबोधन मे कहा महिला दिवस 8 मार्च को पूरे विश्व मे मनाया जाता है महिलाओ को सशक्त बनाने वाले इस दिन को मानने की सुरुवात सबसे पहले 1909 मे अमरेकी मे एक मजदूर आंदोलन हुआ जिसमे करीब 15 हजार महिलाये शामिल हुई,आज महिला को सशक्त बनाने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत राशन कार्ड,जमीन मे मलिकाना हक,शिक्षा,स्वास्थ्य,एवं जिला पंचायत अध्यक्ष,जनपद पंचायत अध्यक्ष,ग्राम पंचायत सरपंच,पंच,नवा बिहान मे सक्रिय महिला,पशु सखी,कृषि सखी,सामाजिक कार्यो सभी क्षेत्रों मे महिलाये आगे बड़ रही है ,इसकार्य क्रम मे विभिन्न भूमिका निभाने वाली महिलाओ को जैसे,समाज सेविका,नर्स,मितानिन,बिहान से जुड़ी सक्रिय महिला,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,महिला कलाकार,महिला सरपंच,महिला कमांडो,टापर बालिका,महिला मुखिया को मेमोंटो,श्री फल,गमछा,प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया जिसमे मुख्य रूप से 9 गांव से महिलाये शामिल हुई इस कार्य क्रम मे छोटे–छोटे बालिका के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया
इस कार्य क्रम को सफल बंनाने प्रेरक से यसोदा यादव,दयाबती,भुनेस्वरी यादव,लोकेश्वरी नेताम,रोहिदास यादव,कोमल साहू,लुकेश नेताम शामिल रहा कार्यक्रम की संचालन श्री मती सावित्री मंडावी के द्वारा किया गया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read