SSIF के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर डाॅ देवदास ने दी कौन्दकेरा स्कूल में न्योता भोज

SSIF के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर डाॅ देवदास ने दी कौन्दकेरा स्कूल में न्योता भोज

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

SSIF के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर डाॅ देवदास ने दी कौन्दकेरा स्कूल में न्योता भोज

शिक्षा साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने वाली SSIF संस्था ने छत्तीसगढ़ के राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत सेवा निवृत्त प्रधान पाठक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास को छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये हैं ।

इसी खुशी में डाॅ देवदास ने प्रधान मंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा के विद्यार्थियों को अपनी ओर से न्योता भोज में खीर पूड़ी आदि खिलाए।
इस संदर्भ में हमारे न्यूज संवाददाता ने जानकारी दी कि डाॅ देवदास इसी बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा में 2013 से 2023 तक प्रधान पाठक एवं संकुल समन्वयक के पद पर कार्य किए हैं। वर्तमान समय में भी वे शिक्षा साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उनकी क्रियाशीलता के कारण ही SSIF संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
न्योता भोज में आमंत्रित अतिथि थे कौन्दकेरा संकुल प्राचार्य एम आर रात्रे, संकुल समन्वयक डी के ध्रुव, ए बी ओ अनिल कुमार ध्रुव, शिक्षाविद एवं समाज सेवी सोमप्रकाश साहू, अरविंद राव चौहान, व्याख्याता एल आर साहू, सी पी साहू, परमेश्वर निषाद, भावना देवांगन, मीरा साहू, शाला प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष खिलेश्वरी साहू, रुखमणी यादव, लखन महिलांगे, आदि। बालक मिडिल स्कूल से प्रधान पाठिका रेखा साहू, कल्पना सेन, खेलन राम यदु, एस कुमार, दुष्यंत साहू, भूपेन्द्र साहू, अनूपा साहू आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने डाॅ देवदास को इस न्योता भोज के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और सरकार द्वारा स्कूलों में न्यौता भोज योजना चलाए जाने पर प्रशंसा की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read