शांति समिति का बैठक छुरा थाना में संपन्न हुआ

शांति समिति का बैठक छुरा थाना में संपन्न हुआ

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक–सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शांति समिति का बैठक छुरा थाना में संपन्न हुआ

छुरा –:–थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक में होली को लेकर चर्चा की गई तहसीलदादर छुरा शतरुपा साहू की अध्यक्षता में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डी.एस.पी.प्रवीण भारती द्वारा शांन्ति समिति की बैठक ली गई।जिसमें बैठक में गणमान्य नागरिक पत्रकार सहित व्यापरी गण उपस्थित थे।थाना प्रभारी प्रवीण भारती ने होला त्यौहार को शांन्तिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए बताया गया कि हर वर्ष होली उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।थाना प्रभारी ने कहा कि इस बार आचार संहित लागू है इसलिए डीजे के लिया अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति जरुरी है।इस मौके पर प्रमुख रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष,खोमन चंद्राकर उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव,मक्कू दीक्षित,सलीम मेमन,वरिष्ट नागरिक नथमल शर्मा,मानसिंह निषाद,यशवंत यादव पत्रकार,प्रकाश यादव पत्रकार,पुनितराम ठाकुर,गोल्डन यादव मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read