होली के रंग में डूबा गोहरापदर,उत्साह से सराबोर नगरवासी झूम उठे,धूमधाम से मनाया गया रंगोत्सव

होली के रंग में डूबा गोहरापदर,उत्साह से सराबोर नगरवासी झूम उठे,धूमधाम से मनाया गया रंगोत्सव

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

होली के रंग में डूबा गोहरापदर,उत्साह से सराबोर नगरवासी झूम उठे,धूमधाम से मनाया गया रंगोत्सव


गोहरापदर–:–होली का त्योहार पूरे देश भर में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया.

तो इस पावन पर्व गोहरापदर नगर में रंगोत्सव पर नगर वासी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सभी से मिले और एक दूसरे को बधाईयां दी.गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए ग्राम पुजारी देवीसिंह नेताम,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, पुर्व सरपंच मेघराम बघेल, दीनाराम साहू,नरसिंग यादव, भूषण तिवारी,उपसरपंच अल्तमश खां,प्रेमसिंह यादव तुकाराम पांड़े,लक्ष्मीनारायण यदु,जगतराम यादव ग्राम की देवी देवताओं के मंदिर में पहुंच कर आशीर्वाद लेकर ग्रामीणों से मिलते होली की बधाई देते हुए शिव मंदिर पहुँचे जहाँ पूजा अर्चना कर बजरंग चौक में होली मिलन हुआ.जहाँ सभी ने रंग लगाकर बधाई दीं।भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने सभी को मिठाई खिलाई.उन्होंने बधाई संदेश दिया।
ग्राम के युवक उत्साह में डूबे रहे.बड़ों का आशीर्वाद लेकर रंग गुलाल लगाते हुए उल्लास से पर्व मनाया गया।गाजे बाजे की धुन में सभी नवयुवक थिरकते रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read