Winjon Public School गोहरापदर से 3 विद्यार्थीयों व शिशु मंदिर से 1 विद्यार्थी का नवोदय विद्यालय में चयन।

Winjon Public School गोहरापदर से 3 विद्यार्थीयों व शिशु मंदिर से 1 विद्यार्थी का नवोदय विद्यालय में चयन।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

Winjon Public School गोहरापदर से 3 विद्यार्थीयों व शिशु मंदिर से 1 विद्यार्थी का नवोदय विद्यालय में चयन।

खुशी,हिमांशी,सोमया व हिमांशु बस्तिया का चयन

गोहरापदर-:–विगत दिवस नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। जिसमें Winjon Public School से 3 विद्यार्थियों का व सरस्वती शिशु मंदिर गोहरापदर से 1 विद्यार्थी का चयन हुआ।Winjon Public से चयनित विद्यार्थी कु.हिमांशी यदु पिता दाऊ लाल यदु(माँ तारिणी मेडिकल),कु.सोमया ठाकुर पिता अनिल ठाकुर,प्रियांशु बस्तिया पिता उत्तम बस्तिया (शिक्षक) है।व शिशु मंदिर से चयनित विद्यार्थी बहन खुशी धिरहे पिता सुरेंद्र धिरहे (शिक्षक) हैं।
Winjon Public School के principal शुभम पंडा व शिशु मंदिर के आचार्य घासीराम यादव ने सभी बच्चों को बधाई व उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएँ दी साथ ही बताया कि प्रत्येक वर्ष इनके विद्यालयों से नवोदय व प्रयास विद्यालय हेतु चयन होते आ रहे है।

सभी पालकों ने विद्यार्थीयों के चयन होने पर शाला परिवार का आभार जताया व स्वाधीन सर का विशेष धन्यवाद कहा जिन्हेंने सभी बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read