भाजपा मंडल गोहरापदर के शक्ति केंद्र तेतलखुटी का बैठक ग्राम मुचबहाल मे कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

भाजपा मंडल गोहरापदर के शक्ति केंद्र तेतलखुटी का बैठक ग्राम मुचबहाल मे कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

भाजपा मंडल गोहरापदर के शक्ति केंद्र तेतलखुटी का बैठक ग्राम मुचबहाल मे कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई

भाजपा मंडल गोहरापदर के शक्ति केंद्र तेतलखुटी का बैठक ग्राम मुचबहाल मे कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई


जिसमे कार्यकर्ताओं अपने अपने बुथों को और अधिक मजबूत बनाने,केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने चर्चा की गई, कैलेंडर,पोस्टर,स्टीकर,झंडा का वितरण किया गया,साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार नारे को साकार करते हुए भाजपा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी जी को अपने अपने बूथों में भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया गया है, बैठक में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री व शक्ति केंद्र प्रभारी श्री जयराम साहू,मंडल महामंत्री श्री तानसिंह मांझी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री लम्बोदर साहू, सरपंच श्रीमती मोहना नेताम बुथ अध्यक्ष द्वै सुबोराम मांझी व अभीराम नागेश, वरिष्ठ भाजपा नेता रामो मांझी, तरनसिंह ध्रुव कमल यादव चंद्र नागेश चकित राम साहू कैलाश साहू चैतनराम नागेश टेकराम शोरी तेजराम नेताम लालसिंह नेताम डिगलेश्वर साहू धनुर्जय साहू पालेश्वर साहू देवीसिंह ध्रुव पनका बीसी शंकर मांझी लीलाधर नागेश तुलसिंग नागेश बिरंची साहू बल्देव साहू गोविंद नागेश बालकी बाई मांझी कांतीबाई नागेश जमैबाई ध्रुव डोमनी मांझी मांझी कुमारी ध्रुव मिथुला ध्रुव प्रमिला साहू करुणा साहू रूंजीबाई मांझी गोमती साहू एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read