Bahraich Nepal l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच, प्लंबिंग सामान के बड़े खेप के साथ एक नेपाली युवक को SSB व up पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bahraich Nepal l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच, प्लंबिंग सामान के बड़े खेप के साथ एक नेपाली युवक को SSB व up पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

Bahraich Nepal l SSB 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद बहराइच, प्लंबिंग सामान के बड़े खेप के साथ एक नेपाली युवक को SSB व up पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसबी 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद- बहराइच
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने प्लंबिंग सामान के बड़े खेप के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 02 अप्रैल 2024 को 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I की सीमा चौकी पंचपोखरी के द्वारा समय लगभग 0815 बजे गंगा सिंह उदावत, कमांडेंट 42वीं वाहिनी के निर्देशन में सीमा चौकी के कार्मिको के द्वारा आसूचना के आधार पर निकाली गयी गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/18 के समीप 50 मीटर भारत की और से एक युवक नेपाल की तरफ साइकल पर काफी सामान रखकर आते हुए दिखा |नजदीक आते ही गश्त दल ने उक्त युवक को चारो तरफ से घेर लिया एवं युवक से सामान के बारे में पूछ ताछ किया | पकड़े गये व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम इरशाद कबाड़िया उम्र 32 वर्ष पुत्र अब्दुल रहमान कबाड़िया नि. जैशपुर वार्ड न. 05 थाना जैशपुर जनपद, बांके नेपाल बताया तथा उसने बताया कि साइकल पर प्लंबिंग का सामान है जिसे वह नेपाल में बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था |मौके पर उपस्थित गस्त दल ने अभियुक्त को सामान के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम ऑफिस रुपैडिहा जनपद बहराइच के सुपुर्द किया | गश्ती दल में एसएसबी के कार्मिक स.उ.नि.- कुलदीप गायन, आरक्षी सामान्य- प्रदीप यादव, अवधेश कुमार, व आशीष कुमार शामिल रहे | कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच -1 ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध गतिविधियों एवं तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read