देवताओं को भी दुर्लभ है भगवान का कथा अमृत -आचार्य श्रीयुत पं युवराज पांडेय

देवताओं को भी दुर्लभ है भगवान का कथा अमृत -आचार्य श्रीयुत पं युवराज पांडेय

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

देवताओं को भी दुर्लभ है भगवान का कथा अमृत -आचार्य श्रीयुत पं युवराज पांडेय

धर्म नगरी ग्राम तेतलखूंटी मे द्वितीय दिवस श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा

गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के धर्म नगरी ग्राम तेतलखूंटी मे समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ के द्वितीय दिवस पर आचार्य श्रीयुत पं युवराज पांडेय जी द्वारा आज के कथा में नारद जन्म, भीष्म चरित्र, पांडोख्यान, उत्तरा के गर्भ की रक्षा, परिक्षित का जन्म कथा महाराज जी के मुखारविंद से समस्त ग्रामवासी श्रद्धालु एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें आचार्य जी ने बताया की भगवान के शरण में अपना मन लगाने से भगवान भक्तों के सारे कष्ट को हर लेते हैं जिस प्रकार से उत्तरा ने भी भगवान पर विश्वास करके भगवान को पुकारा और भक्त की रक्षा करने हेतु भगवान उत्तरा के गर्भ की रक्षा किये इसी प्रकार महाभारत युद्ध काल में भगवान कृष्ण अर्जुन के साथ थे एवं भगवान कृष्ण के समस्त नारायणी सेना कौरव को प्राप्त हुआ जिसको प्राप्त करके दुर्योधन अत्यंत प्रसन्न था और अपना विजय सुनिश्चित कर बैठा था की इस युद्ध में विजय कौरवों की ही होगी किंतु शकुनि ने कहा तुम्हारी मति मारी गई है क्योंकि बलवान से शत्रुता करना नहीं चाहिए और श्री कृष्ण बिना शस्त्र उठाये भी पांडवों को विजय दिला सकते हैं श्री युवराज पांडेय जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसपान करने हेतु आसपास क्षेत्र एवं दूर से भी श्रद्धालु कथा का रसपान करने हेतु आ रहे हैं प्रथम दिवस में ही भक्तों का जन सैलाब होने के कारण कथा सुनाने हेतु आयोजक समिति द्वारा एलईडी एवं डिजिटल पर्दा की व्यवस्था की गई है ताकि सभी भक्तों को कथा का आनंद एवं व्यास पीठ से श्री महाराज जी का दर्शन भी प्राप्त हो सके एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह आयोजक समस्त ग्राम वासियों द्वारा कथा में पहुंचने में भक्तजन श्रद्धालु के लिए प्रसाद के स्वरूप में पर्याप्त मात्रा में भरपूर भोजन भंडारा की व्यवस्था की गई है जिससे दूर से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार से भी कष्ट ना हो । इस धर्म यज्ञ के आयोजन में मुख्य यजमान तपेश्वर ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी नंद कुमारी ठाकुर है कथा पंडाल भव्य रूप से सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बन रहा है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read