विधयाक श्री जनक ध्रुव का मैनपुर ब्लाक में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

विधयाक श्री जनक ध्रुव का मैनपुर ब्लाक में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक–सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विधयाक श्री जनक ध्रुव का मैनपुर ब्लाक में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

 

मैनपुर ब्लाक तेलल खूंटी बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा विधयाक श्री जनक ध्रुव ने श्रीमत भागवत कथा में शामिल होने पहुचे आमजनता के द्वारा विधयाक का फूल माला से भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में सेवक पुजारी प्रदेस सचिव आशीष पांडे और काग्रेस कार्यताओ भी शामिल थे । उसके पश्चात गुरुजी भाटा के शादी समारोह मैं शामिल होकर इस बीच विधयाक जनक ध्रुव अपने बीच पा कर उनके परिजन के द्वारा खुशी जाहिर की मुझबाहल के आश्रित डोगरी गुडा के एक एक वयक्ति से मिल कर काग्रेस के जनकल्याण करी योजना को जनता के बीच रखा और काग्रेस में वोट डालने की बात कही डोगरी गुड़ा के लोगो ने जनक ध्रुव को हैडपम्प नही होने समस्या कोअवगत किया वही ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो को 1किलो मीटर से पानी लाना पड़ता इस बात को सुन कर ध्रुव ने तत्काल विभाग के अधिकारी को फोन माध्यम से अवगत करवाया और हैडपम्प खोदने का आश्वासन दिया और साथ मे काग्रेस को वोट करने की भी अपील की ध्रुव की इस बाद के सुन कर डोगरी गुड़ा के ग्रामीण काफी खुश नजर आए मुझ बहाल में रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में विधयाक जनक ध्रुव का युवा एव महिलाओं द्वारा फूल माला से जनक ध्रुव के जिंदा बाद के नारे लगया इस अवसर पर कांग्रेस के श्री सेवन पुजारी, परदेस सचिव आशीष पांडे, निशु बघेल,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read