आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही सफेद रंग की पिकअप में 1380 बल्क लीटर बियर जप्त

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही सफेद रंग की पिकअप में 1380 बल्क लीटर बियर जप्त

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक–सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

सफेद रंग की पिकअप में 1380 बल्क लीटर बियर जप्त

 

बलवाड़ा–: – जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर के आदेश, सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी आरएच पचौरी के मार्गदर्शन में तथा वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामचरण डावर के नेतृत्व में आज दिनांक 15/04/24 को रात्री लगभग 12.20 AM बजे गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप क्रमांक MP11G5886 इंदौर से राऊ होकर धार की तरफ शराब भरकर निकल रही है । आबकारी वृत्त महू (अ) उपनिरीक्षक अमरसिंहबघेल मय स्टाफ एवं वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराकर अविलंब सूचक द्वारा बताएं पते पर उचित स्थान देखकर नाकेबंदी करके खड़े हो गए । कुछ ही समय में सूचक द्वारा बताएं अनुसार वाहन आता दिखाई दिया । हम स्टाफ एवं पंचान सतर्क होकर खड़े हो गए, पास आने पर सूचक द्वारा बताएं नंबर का वाहन होने पर वाहन चालक को हाथ के इशारे से वाहन रोकने को कहा । वाहन चालक वाहन को रोकने की जगह तेज गति से भगा ले गया ‌।

वाहन का पीछा कर वाहन को राऊ-इंदौर AB रोड़ पर पिपलिया मल्हार में महाकाल ढाबे के सामने ओवरटेक करके रोका गया । वाहन चालक वाहन को रोक कर वाहन से उतर कर भागा, जिसे स्टाफ ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया ‌। आबकारी बल द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बोल्ट बियर कैन की 115 पेटियां पाई गई ‌। वाहन व मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया. फरार आरोपी की तलाश जारी है ।

वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य रूपये 1131200/- है।

अवैध मदिरा का संग्रहण एवं परिवहन होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है । फरार आरोपी की तलाशी जारी है।

कार्यवाही वृत महू (अ) आबकारी उपनिरीक्षक अमर सिंह बघेल द्वारा की गई एवं आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया, ओम प्रकाश राठौर, अजय चंद्रवाल व वाहन चालक अभय चौहान का विशेष योगदान रहा । आबकारी महू (अ) की अवैध मदिरा के विरुद्ध कारवाही निरंतर जारी रहेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read