श्री श्री राधा कृष्णा शक्ति पीठ चैतन्य धाम कदली मुंडा, माहुल कोट, लदरा, व डोंगरी गुड़ा में 24 प्रहरी नाम यज्ञ का किया गया आयोजन

श्री श्री राधा कृष्णा शक्ति पीठ चैतन्य धाम कदली मुंडा, माहुल कोट, लदरा, व डोंगरी गुड़ा में 24 प्रहरी नाम यज्ञ का किया गया आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻 “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक–सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

श्री श्री राधा कृष्णा शक्ति पीठ चैतन्य धाम कदली मुंडा, माहुल कोट, लदरा, व डोंगरी गुड़ा में 24 प्रहरी नाम यज्ञ का किया गया आयोजन

गरियाबंद–: – जिला गरियाबंद विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र के श्री श्री राधा कृष्ण शक्ति पीठ चैतन्य महाप्रभु धाम कदली मुड़ा, माहुल कोट,लदरा व डोंगरी गुड़ा इन समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान एवं दानदाताओं के सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति रामनवमीं श्री चैतन्य महाप्रभु की असीम कृपा से 24 प्रहरी नाम यज्ञ का अनुष्ठान 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नाम यज्ञ का अयोजन किया जा रहा है। नाम यज्ञ का अनुष्ठान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी व जगत पति प्रभु विष्णु अवतार श्रीकृष्ण जी के असीम कृपा व गांव के देवी देवताओं के आशिर्वाद से नाम यज्ञ का अनुष्ठान किया गया है। इस पवित्र माटी में हो रही 24 प्रहरी नाम यज्ञ में धर्म जिज्ञासु, शुद्ध पवित्र आत्मजनो पधारकर दिव्य अमृत मयी नाम हरे कृष्ण हरे राम का रसपान करने में निरंतर आना जाना लगा हुआ है। कार्यक्रम का शुभारंभ 14 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई तथा देव प्रतिष्ठा बैंदी स्थापित कर, अगले दिन सुबह सुबह प्रभु श्रीराम जी व श्री कृष्ण जी का मधुर मय नाम स्तुति का शुभारंभ किया गया। इस 24 प्रहरी नाम यज्ञ में पूजा पाठ मंत्रोच्चार व पवित्र शुध्दिकरण हेतु कर्म कर्ता कुंजबिहारी बेहेरा व सहयोग कर्ता पूर्ण चंद वैष्णव के द्वारा किया जा रहा है।24 प्रहरी नाम यज्ञ में कर्ता के रूप में कालेश्वर पोर्टी धर्म पत्नी राधेश्वरी पोर्टी , प्रेम लाल मरकाम धर्म पत्नी ललिता मरकाम, हंसराज सोम धर्म पत्नी अहिल्या सोम द्वारा लगातार 3 दिवस तक बैदी स्थल पर पूरी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करके गांव व क्षेत्रवासियों की मंगल कामना हेतु प्रभु जी से प्रार्थना करने में अहोभाग्य प्राप्त होगी।24 प्रहरी नाम यज्ञ का अंतिम दिवस 18 अप्रैल को होगी जिसमें प्रातः काल 7.30 बजे नाम यज्ञ समापन, पूर्ण आहुति, दही हांडी भग्न, नगर संकीर्तन, प्रसाद सेवन तथा धर्म सभा के पश्चात कार्यक्रम समापन किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read